अगर घर में घुस गया है सांप तो डरे नहीं, किचन में रखी इन चीजों का करें छिड़काव

4 days ago

If Snake Has Entered The House: सांपों ने सदियों से मनुष्यों को आकर्षित किया है. उनकी विशालकाय छवि, अद्भुत शक्ति और रहस्यमय स्वभाव ने इन्हें किंवदंतियों और लोककथाओं का प्रमुख पात्र बना दिया है. सांप दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में गिने जाते हैं. इनमें कुछ सांप बेहद जहरीले होते हैं, जिनके काटने के कुछ ही देर बाद इंसान की मौत हो जाती है. ऐसे में सांप को देखते ही लोगों के हाथ-पांव फूल जाते हैं. गर्मी और बरसात के मौसम में सांप अक्‍सर अपने बिल से बाहर निकल आते हैं. कई बार बिलों से निकले ये सांप घरों में भी घुस जाते हैं. ऐसे में कुछ लोग डर की वजह से घर से बाहर भाग जाते हैं. उन्‍हें समझ नहीं आता कि सांप को घर से बाहर कैसे निकाला जाए. 

विशेषज्ञों के मुताबिक, गर्मी और बारिश के मौसम में ज्‍यादातर सांपों को डर लगने लगता है. इसलिए ये अपने बिलों से बाहर निकलकर खुले में आ जाते हैं. गर्मियों में सांप खाने की तलाश में भी बाहर आते हैं. सांपों को चूहे, मेंढक और मछली की तेज गंध आती है. अगर आपके घर में इनमें से कोई एक चीज भी है तो सांप इन्‍हें अपना शिकार बनाने के लिए आपके घर में घुस सकता है. अब अगर सांप आपके घर में घुस जाए तो घबराएं नहीं. घर में रखी हुई कुछ चीजों का छिड़काव कर आप सांप को बाहर निकाल सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- देश में सबसे ज्यादा हिट है कौन सी शराब, क्या बदल रही है शहरी भारत की पसंद

…तो आपके घर नहीं आएगा सांप
सबसे पहले ये ध्‍यान रखें कि आपके घर में कहीं भी लकड़ी, ईंटों का ढेर या पुरानी चीजों का जमावड़ा नहीं होना चाहिए. ऐसी चीजें सांपों को छुपने के लिए सबसे अच्‍छी महसूस होती हैं. कई बार जब आप घर में घुस आए सांप को डंडे या किसी दूसरी चीज से भगाने की कोशिश करते हैं तो वो डरकर ऐसी ही जगहों पर छिप जाते हैं. फिर उन्‍हें बाहर निकालना और मुश्किल हो जाता है. अगर आपके घर में चूहे, मेंढक, मछली, ईंटों या पुरानी चीजों का ढेर और लकड़ी का ढेर नहीं होगा तो सांप आपके घर में आएगा ही नहीं. 

ये भी पढ़ें– Explainer: देश की सबसे सस्ती कैंटीन कौन सी है, जहां 5 रुपये में भर जाता है पेट, कैसे चलती है

डर कर छुप जाता है सांप
विशेषज्ञों का कहना है कि सांप उन्‍हीं जगहों पर जाना पसंद करते हैं, जहां उन्‍हें भोजन और आराम से छुपने की जगह मिल सके. अगर सभी एहतियात के बाद भी सांप आपके घर में घुस आए तो याद रखिए, सांप आपका दुश्‍मन नहीं है. जितना आप सांप से डर रहे हैं, वो उससे ज्‍यादा आपसे डर रहा होता है. वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में काम करने वाले सर्प विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सांप आपके घर में घुस आया है और किसी कोने में छुप गया है तो आप अपने किचन में रखी कुछ चीजों का छिड़काव करके उसे भगा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- अमेरिका का वो कौन सा शहर, जहां न इंटरनेट की अनुमति और न वाईफाई, न फोन, न माइक्रोवेव

तेज गंध से डरते हैं ये जीव
सर्प विशेषज्ञों के मुताबिक, सांप तेज गंध से बहुत डरते हैं और उससे परेशान होकर वहां से चले जाते हैं. अगर आप उस जगह पर तेज गंध वाले बालों में डालने वाले नवरत्‍न जैसे तेल का छिड़काव कर देंगे तो सांप परेशान होकर बाहर चला जाएगा. इसके अलावा फिनाइल, बेकिंग पाउडर, फॉर्मेलिन और मिट्टी के तेल का छिड़काव करने से भी सांप किसी को बिना नुकसान पहुंचाए आपके घर से बाहर चले जाएंगे. इन सभी पदार्थ को पानी में मिलाकर घर में घुस आए सांप के आसपास छिड़क देंगे तो वे बाहर चले जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- देश के कितने रजवाड़ों में संपत्ति के लिए चल रहीं तलवारें, आपस में लड़ रहे भाई-भाई

फिनाइल या हिट है इनका दुश्मन
फिनाइल जैसे तेज गंध वाले तरल पदार्थों को सीधे सांप पर बिलकुल ना छिड़कें. इससे उन्‍हें नुकसान पहुंचता है. इनका छिड़काव सांप के छुपने की जगह के आसपास ही करना चाहिए. आजकल सभी के घर में कॉकरोच और मच्‍छर मारने के लिए लाल व काला हिट रहता ही है. अगर आपके घर में सांप घुस आया तो आप उसके छुपने की जगह के आसपास हिट या किसी दूसरे कीटनाशक का छिड़काव भी कर सकते हैं. इनकी तेज गंध की वजह से सांप खुली जगह में जाने की कोशिश करते हैं. बाहर जाते सांप को बिल्कुल ना छेड़ें वरना ये हमला कर सकता है.

Tags: Cobra snake, Snake Rescue, Snake rescue operation, Snake rescue team, Snake Venom

FIRST PUBLISHED :

November 29, 2024, 21:19 IST

Read Full Article at Source