अल-कायदा नहीं, इसमें पाक था शामिल, विमान अपहरण पर पूर्व राजदूत का बड़ा खुलासा

2 weeks ago

नई दिल्ली. पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ ने 1999 में आतंकवादियों द्वारा इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण को फिर से चर्चा में ला दिया है. इस अपहरण में शामिल लोगों, खासकर पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी की भागीदारी को लेकर बहस तेज होती जा रही है. 1999 में पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गोपालस्वामी पार्थसारथी ने कहा कि इस अपहरण में पाकिस्तान पूरी तरह से शामिल था. ‘इंडिया टुडे’ के साथ एक विशेष इंटरव्यू में पार्थसारथी ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के इस वारदात में शामिल होने और इस्लामाबाद की प्रतिक्रिया तथा अन्य बातों के बारे में बात की.

पार्थसारथी ने कहा कि इसमें पूरी तरह से पाकिस्तान शामिल था. इसमें शामिल आतंकवादी पाकिस्तानी थे, रिहा किए गए आतंकवादी पाकिस्तानी थे. अल-कायदा का कोई सवाल ही नहीं है, यह तो दूर की बात है. असलियत यह है कि अल-कायदा का पाकिस्तान के साथ कोई अच्छा रिश्ता नहीं था, जिससे वे अपहरण को अंजाम दे सकें. नेटफ्लिक्स सीरीज की आलोचना आईएसआई को क्लीन-चिट देने और अपहरणकर्ताओं को अफगानिस्तान और अल-कायदा आतंकी समूह से जोड़ने के लिए की गई है. पार्थसारथी ने कहा कि अफगानिस्तान से कुछ लोग काम कर रहे थे, उन्होंने कहा कि ‘उस समय तालिबान आईएसआई का ही विस्तार था.’

पाकिस्तान का रवैया कपट से भरा
संकट के प्रति पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर पार्थसारथी ने इसे एक शब्द में कहा- कपटपूर्ण. उन्होंने कहा कि ‘हमें बताया गया कि वे सही काम करेंगे और फिर ऐसा नहीं किया गया. अपहरण के कुछ दिनों बाद मैं अपने अधिकारी को कंधार भेजना चाहता था, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने हर तरह के खेल खेले.’ काठमांडू से दिल्ली जाने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को अमृतसर, लाहौर और दुबई सहित कई स्थानों पर डायवर्ट किया गया, अंत में अफगानिस्तान के कंधार में उतारा गया. पार्थसारथी ने कहा कि ‘किडनैप किए गए विमान के लाहौर आने पर मैं जाने के लिए तैयार था…उन्होंने इस्लामाबाद से लाहौर तक मेरे विमान में देरी कर दिया. मुझे एक हेलीकॉप्टर दिया गया और जब हेलीकॉप्टर लाहौर के आधे रास्ते पर था, तो उन्होंने मुझे बताया कि विमान उड़ान भर चुका है.’

IC814 हाईजैक वेब सीरीज के 11 कलाकारों की बड़ी मुश्किलें, कोर्ट में दर्ज हुआ केस

आईएसआई पूरी तरह जिम्मेदार
पूर्व राजनयिक ने अपहरण में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में बहुत साफ रूप से बताया. उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि अपहरण करने वालों के आईएसआई के साथ बहुत करीबी संबंध थे, उन्होंने अपहरण के दौरान सहयोग किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत सरकार द्वारा संकट से निपटने में कोई चूक या गलतियां हुई हैं, तो पार्थसारथी ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि कोई गलती हुई थी, क्योंकि अपहरणकर्ता हथियारबंद थे और विमान के अंदर भारतीय यात्री थे. उस समय सैनिक रूप से कुछ करने की कोशिश करना गैर-जिम्मेदाराना होता. हम अपने लोगों के साथ जोखिम लेने को तैयार नहीं थे.

Tags: Al Qaeda terrorist organization, India pakista

FIRST PUBLISHED :

September 5, 2024, 06:52 IST

Read Full Article at Source