इस सीट से बीजेपी, जेएमएम आमने-सामने, लेकिन BSP दे सकती है दोनों को टक्कर

7 hours ago

Bhawanathpur Chunav Result 2024 LIVE: भवनाथपुर, झारखंड राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जो पूर्वी भारत में स्थित है. इस बार भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के भानु प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi), जेएमएम के अनंत प्रताप देव (Anant Pratap Deo) और बीएसपी से पंकज कुमार (Pankaj Kumar) चुनावी मैदान में हैं. वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार भानु प्रताप शाही ने 96,818 वोटों के साथ जीत दर्ज की. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सोगरा बीबी ने 56,914 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार अनंत प्रताप देव को 53,050 वोट मिले.

इससे पहले 2014 के चुनावों में, भानु प्रताप शाही, जो नवजवान संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, ने 58,908 वोटों के साथ यह सीट जीती थी. भाजपा के उम्मीदवार अनंत प्रताप देव ने उस समय 56,247 वोट प्राप्त किए, जबकि बसपा के ताहिर अंसारी ने 45,523 वोट हासिल किए थे.

भवनाथपुर विधानसभा सीट पर विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source