गढ़वा में फिर बदल सकता है चेहरा, JMM, BJP होगी आमने-सामने

7 hours ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

झारखंड

/

Garhwa Chunav Result 2024 LIVE:गढ़वा में फिर बदल सकता है चेहरा, JMM, BJP होगी आमने-सामने

Garhwa Chunav Result 2024 LIVE:गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में जेएमएम की फिर वापसी होगी या बीजेपी अपनी पिछली हार का बदला लेना में कामयाब रहेगी. वहीं सपा भी दोनों का खेल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

News18 हिंदी| November 23, 2024, 07:01 IST

 दोनों पार्टियों आमने-सामने

Garhwa Chunav Result 2024 LIVE: गढ़वा, झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस चुनावी क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और भाजपा आमने-सामने रहती है. गढ़वा इस बार जेएमएम के मिथिलेश कुमार ठाकुर और भाजपा के सत्येंद्रनाथ तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सपा उम्मीदवार गिरिनाथ सिंह भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के उम्मीदवार मिथिलेश कुमार ठाकुर ने 106,681 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्येंद्र नाथ तिवारी 83,159 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इससे पहले, 2014 के चुनाव में भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी ने 75,196 वोटों के साथ विजय प्राप्त की थी. उस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गिरिनाथ सिंह को 53,441 वोट और झामुमो के मिथिलेश कुमार ठाकुर को 47,579 वोट मिले थे.

वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार, गढ़वा की कुल जनसंख्या 46,059 थी, जिसमें पुरुषों की संख्या 54% और महिलाओं की 46% थी. यहां की औसत साक्षरता दर 61% है. यह निर्वाचन क्षेत्र गढ़वा जिले के भवनाथपुर जैसे क्षेत्रों को कवर करता है और पलामू जिले के डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद को भी शामिल करता है.

अधिक पढ़ें ...

November 23, 2024, 07:01 (IST)

गढ़वा चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही है यह सीट

गढ़वा क्षेत्र में चुनावी समीकरण काफी अहम माने जाते हैं. यह सीट हमेशा से राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही है. यहां से चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की बात करें तो विभिन्न दलों ने अपने-अपने मजबूत उम्मीदवारों को उतारने की कोशिश की है.

November 23, 2024, 07:00 (IST)

गढ़वा चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: दिलचस्प होने वाला है मुकाबला

2024 के चुनाव में इस सीट पर कौन-कौन से उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, और क्या वे पिछले रुझानों को बदलने में कामयाब होंगे, यह देखना दिलचस्प होगा.

November 23, 2024, 06:58 (IST)

गढ़वा चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: इस सीट पर टिकी सबकी नजरें

गढ़वा सीट पर इस बार के चुनावी मुकाबले में जनता की नजरें टिकी हुई हैं. 2019 के चुनाव में यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शानदार जीत दर्ज की थी.

Read Full Article at Source