Jharkhand Assembly Elections Result 2024: झारखंड में 2024 विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए थे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. झारखंड के गिरिडीह जिले की गांडेय विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे और इस सीट के चुनावी नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इस सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन चुनावी मैदान में हैं. गांडेय सीट के चुनाव रिजल्ट परिणामों को लेकर जनता और उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्सुकता है और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की नजर इस सीट पर टिकी हुई है.
गांडेय विधानसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों में प्रमुख दलों से कई बड़े प्रत्याशी मैदान में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की तरफ से कल्पना सोरेन की किस्मत दांव पर लगी है, तो वहीं बीजेपी ने मुनिया देवी को इस सीट पर उतारा था. दोनों ही कैंडिडेट के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. पिछले चुनाव की बात करें, तो 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में जेएमएम के डॉ. सरफराज अहमद ने गांडेय सीट पर जीत हासिल की थी और उन्होंने बीजेपी के जय प्रकाश वर्मा को हराया था. डॉ. अहमद को 65,023 वोट मिले थे, जबकि जय प्रकाश वर्मा को 56,168 वोट मिले थे.
गांडेय विधानसभा क्षेत्र में 2014 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जय प्रकाश वर्मा ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 48,838 वोट मिले थे, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सलाखन सोरेन को 38,559 वोट मिले थे. इस प्रकार गांडेय सीट पर हर चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है, और यह सीट राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए एक अहम क्षेत्र रही है. इस सीट के परिणामों का असर राज्य की राजनीति पर भी पड़ सकता है. जेएमएम के लिए यह सीट ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से सीएम की पत्नी मैदान में हैं और उन्हें कई मौकों पर सीएम के उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा गया है.