/
/
/
टीचर दीदी ने बदली दिव्यांग बच्चों की जिंदगी, तो रामचंद्र ने छात्रों के लिए सैलेरी से खरीदे मोबाइल, लैपटॉप
Teacher’s Day 2024: देश में तमाम ऐसे टीचर्स हैं जो अपने कार्यों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. कुछ ऐसे हैं जो स्कूलों में पढाई के साथ साथ अनोखे कामों के लिए भी जाने जाते हैं वह लीक से हटकर कुछ करने का प्रयास करते रहते हैं. विरले ही आपने किसी ऐसे टीचर के बारे में सुना होगा, जिन्होंने बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल को बदलने के लिए अपनी सैलेरी तक लगा दी. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टीचर्स की कहानियां.
यूपी की टीचर, जिनका मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
यूपी की टीचर दीपमाला पांडे स्पेशल चाइल्ड के लिए एक ऐसे अभियान की शुरूआत की, जिसमें अब तक 50 से अधिक टीचर्स जुड़ चुके हैं. अपने ‘वन टीचर, वन कॉल’ अभियान की बदौलत वह सैकड़ों बच्चों की मददगार बन चुकी हैं. उनके इस अभियान से अब तक तमाम उन बच्चों का एडमिशन स्कूल में हो चुका है, जो अभी तक शिक्षा से वंचित थे. उनके काम का जिक्र पीएम नरेन्द्र मोदी भी अपने मन की बात कार्यक्रम में कर चुके हैं. वह स्पेशल चाइल्ड को लेकर काम कर रही हैं.
स्कूल पर खर्च कर दी सैलेरी
कीलांबुर के एक टीचर ने अपने स्कूल और स्टूडेंट्स को बदलने के लिए अपनी सैलेरी का 80 फीसदी हिस्सा खर्च कर दिया. उन्होंने स्टूडेंट्स को तकनीकी शिक्षा देने के लिए अपने खर्च पर स्कूल में लैपटॉप और मोबाइल फोन भी खरीदे. उन्होंने अपने स्कूल में सभी स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य किया. उनके इन सराहनीय कार्यों के लिए शिक्षक रामचंद्र को वर्ष 2022 में राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार भी दिया गया.
बधिर छात्रों के लिए किया काम
राजस्थान की एक टीचर सुनीता भी काफी चर्चा में रहीं. वह बधिर छात्रों को विज्ञान की विशेष शिक्षा देती हैं. उनको बधिर छात्रों के बीच वैज्ञानिक भावना पैदा करने के लिए जाना जाता है. सुनीता ने बधिर बच्चों के लिए एक विज्ञान प्रयोगशाला (Science Lab)की स्थापना की. सुनीता के बारे में अलग अलग रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्होंने ऑनलाइन टीचर मॉड्यूल, इनोवेटिव ई-वीडियो आदि के माध्यम से बधिर बच्चों को शिक्षित करने का काम किया है.
Tags: Education news, Teacher, Teacher job, Teachers day
FIRST PUBLISHED :
September 5, 2024, 09:41 IST