Last Updated:April 15, 2025, 18:58 IST देशवीडियो
वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल के विरोध में फैली हिंसा के बाद अब विक्टिम भी सामने आने लगे हैं. लोगों के घर जला दिए गए. कारों में आगजनी की गई. गली-मोहल्लों तक में जमकर तोड़फोड़ की गई. आपबीती बताते हुए एक बुज़ुर्ग व्यक्ति रो पड़े. उसने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, मुझे सच में नहीं पता कि क्या हुआ. मैंने सुबह अपनी दुकान खोली और बाहर बैठ गया. उन्होंने दरवाज़े पीटना शुरू कर दिया, ईंटें फेंकी और आख़िरकार दरवाज़े तोड़ दिए. वहाँ मेरा टीवी, मेरा आईना, मेरा फ़र्नीचर, 2-3 अलमारियाँ, मेरा सारा पैसा मेरे घर पर था. हम परसों रात यहाँ आए थे.