Last Updated:April 15, 2025, 16:18 IST
Delhi Airport Terminal-1 Chaos: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर बैगेज स्कैनिंग में तकनीकी खराबी के कारण अफरा-तफरी मच गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इंदिगो एयरलाइंस और एयरपोर्ट का संचाल...और पढ़ें

यात्रियों को झेलनी पड़ी मुश्किलें. (Social Media)
हाइलाइट्स
दिल्ली एयरपोर्ट पर बैगेज स्कैनिंग में खराबी.यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.टर्मिनल-1 पर तकनीकी खराबी से अफरा-तफरी मची.नई दिल्ली. देश की राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) केवल दिल्लीवालों की यात्रा का ही बोझ नहीं उठाता, एनसीआर सहित आसपास के राज्यों के लोग भी इसी एयरपोर्ट का इंस्तेमाल कर देश विदेश की यात्रा करते हैं. आज सुबह से लेकर दोपहर तक दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का नजारा कुछ ऐसा था, जिसने अगर आप एक बार देख लेंगे तो आज की अपनी फ्लाइट की टिकट खुद ब खेद ‘कैंसल’ करवा लेंगे. दरअसल, आज टी-1 पर बैगेज स्कैनिंग में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने बैग को लोड व अनलोड करने के दौरान मशक्कत करते नजर आए. बैगेज बेल्ट में खराबी के कारण यह पूरी समस्या पैदा हुई.
परेशानी की असली वजह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर बैगेज चेक-इन प्रक्रिया में तकनीकी खराबी बताई गई. इस वजह से सामान की स्कैनिंग और चेक-इन प्रक्रिया धीमी हो गई. देखते ही देखते वहां बैग की कतारें लग गई. वहां बैग का पहाड़ नजर आने लगा. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानी DIAL ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की. बताया गया कि यह समस्या केवल कुछ समय के लिए हुई. तकनीकी खराबी को तुरंत ठीक कर लिया गया.
DIAL ने दिक्कत पर क्या कहा?
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर DIAL ने लिखा, “टर्मिनल 1 पर बैगेज चेक-इन पर एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके कारण बैगेज चेक-इन प्रक्रिया कुछ समय के लिए धीमी रही. हमारी टीम ने सभी स्टेक-होल्डर्स के साथ मिलकर इस समस्या को हल कर लिया है और अब परिचालन सामान्य हो गया है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.” उधर, इंडिगो एयरलाइंस ने भी अपने यात्रियों को इस तकनीकी खराबी के लिए माफी मांगी. कहा गया कि टर्मिनल 1 पर बैगेज बेल्ट में अस्थायी खराबी के कारण चेक-इन और सामान प्राप्त करने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है.
First Published :
April 15, 2025, 16:07 IST