बिश्रामपुर सीट से RJD बनाए हुए है बढ़त, BJP दूसरे स्थान पर

6 hours ago

Bishrampur Chunav Result 2024 LIVE: बिश्रामपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार नरेश प्रसाद सिंह (NARESH PRASAD SINGH) भाजपा के राम चंद्र चंद्रवंशी से आगे निकल गए हैं.

News18 हिंदी| November 23, 2024, 12:32 IST

 वोटों की गिनती शुरू होने वाली है.

Bishrampur Chunav Result 2024 LIVE: झारखंड के बिश्रामपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार नरेश प्रसाद सिंह (NARESH PRASAD SINGH) भाजपा के राम चंद्र चंद्रवंशी से 7266 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं 13356 वोटों के साथ राम चंद्र चंद्रवंशी (RAMCHANDRA CHANDRAVANSHI) दूसरे स्थान पर हैं. वर्ष 2019 में दूसरे नंबर पर रहे बसपा के राजेश मेहता भी चुनावी दंगल में दांव लगा रहे हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा के उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी ने 40,635 मत प्राप्त करके इस सीट पर जीत हासिल की थी. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राजेश मेहता थे, जिन्हें 32,122 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार नरेश प्रसाद सिंह को 27,820 वोटों का समर्थन मिला.

इससे पहले वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भी रामचंद्र चंद्रवंशी ने भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में 37,974 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. उस समय उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अजय कुमार दुबे थे, जिन्हें 22,417 वोट मिले थे. वहीं, बसपा के अशर्फी राम को 19,145 मत मिले थे. यह आंकड़े बिश्रामपुर क्षेत्र में भाजपा की मजबूत स्थिति को दर्शाते हैं.

अधिक पढ़ें ...

November 23, 2024, 12:32 (IST)

बिश्रामपुर चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: RJD भाजपा से निकली आगे

बिश्रामपुर विधानसभा सीट से RJD 8215 वोटों के साथ आगे है. RJD उम्मीदवार नरेश प्रसाद सिंह भाजपा के राम चंद्र चंद्रवंशी को पीछे छोड़ दिए हैं. BJP के रामचंद्र चंद्रवंशी 28128 वोटों के साथ दूसरे नंबर हैं.

November 23, 2024, 11:33 (IST)

बिश्रामपुर चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: RJD के नरेश प्रसाद सिंह बनाए हुए हैं बढ़त

बिश्रामपुर विधानसभा सीट से RJD के उम्मीदवार नरेश प्रसाद सिंह (NARESH PRASAD SINGH) BJP के रामचंद्र चंद्रवंशी (RAMCHANDRA CHANDRAVANSHI) से 7266 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं.

November 23, 2024, 10:17 (IST)

बिश्रामपुर चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: RJD के नरेश प्रसाद सिंह कर रहे हैं लीड

झारखंड के बिश्रामपुर विधानसभा सीट RJD उम्मीदवार नरेश प्रसाद सिंह (NARESH PRASAD SINGH) आगे चल रहे हैं. वहीं BJP के राम चंद्र चंद्रवंशी (RAMCHANDRA CHANDRAVANSHI) दूसरे नंबर पर हैं.

November 23, 2024, 08:34 (IST)

बिश्रामपुर चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

झारखंड के बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी आगे चल रहे हैं. सपा की अंजू सिंह फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं.

November 23, 2024, 08:16 (IST)

Bishrampur Chunav Result 2024 LIVE: बिश्रामपुर में वोटों की गिनती शुरू

बिश्रामपुर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. क्या बीजेपी अपनी सीट बचा पाएगी? जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ. बिश्रामपुर के शुरुआती नतीजों के रुझान कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे.

November 23, 2024, 07:20 (IST)

बिश्रामपुर चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: मुकाबला होने वाला है रोमांचक

इस बार के चुनाव में कई बड़े और नए चेहरे हैं, जिससे मुकाबला कड़ा और रोमांचक होने की संभावना है. अब देखना यह है कि जनता किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनती है.

November 23, 2024, 07:18 (IST)

बिश्रामपुर चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: इस सीट से कौन-कौन हैं चुनावी मैदान में

इस बार चुनाव में विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. आइए नजर डालते हैं, इस बार इस सीट से कौन-कौन मैदान में है:
रामचंद्र चंद्रवंशी (भारतीय जनता पार्टी)
सुधीर कुमार (कांग्रेस)
राजेश मेहता (बहुजन समाज पार्टी)
अंजू सिंह (समाजवादी पार्टी)
सिराजुद्दीन खान (एएसपीकेआर)
विनीत कुमार (हम-सेक्युलर)
सुदीप्त कुमार शर्मा (जननायक जनता पार्टी)
मनोज कुमार रवि (पीपीआई (डी))
नरेश प्रसाद सिंह (राष्ट्रीय जनता दल)
जागृति (निर्दलीय)
पुष्प रंजन (निर्दलीय)
अनिल मिस्त्री (निर्दलीय)
मसरूर अहमद खान (निर्दलीय)
ब्रह्मदेव प्रसाद (निर्दलीय)
महावीर सिंह चंद्रवंशी (निर्दलीय)
राजीव रंजन पांडे (निर्दलीय)
लक्ष्मण सिंह (निर्दलीय)

November 23, 2024, 07:17 (IST)

बिश्रामपुर चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: नतीजों के शुरुआती रुझानों का इंतजार

बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी नतीजों के शुरुआती रुझानों का सभी को बेसब्री से इंतजार है. 2019 के चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी ने जीत दर्ज की थी.

Read Full Article at Source