बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस बनाई हुई है बढ़त, BJP पीछे

6 hours ago

November 23, 2024, 12:49 (IST)

बेरमो चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: बेरमो सीट पर 11वें राउंड की गिनती पूरी

झारखंड के बेरमो सीट पर 11वें राउंड की गिनती हो चुकी है. कांग्रेस 10148 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस को अब तक कुल 51294 वोट मिल चुके हैं.

November 23, 2024, 11:42 (IST)

बिश्रामपुर चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: कांग्रेस भाजपा से निकली आगे

झारखंड के बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस के कुमार जयमंगल 4523 वोटों के साथ भाजपा के रविंद्र कुमार पांडे को पीछे छोड़ दिया है. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है.

November 23, 2024, 11:01 (IST)

बेरमो चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: कांग्रेस भाजपा से निकली आगे

बेरमो सीट से कांग्रेस के कुमार जयमंगल (KUMAR JAIMANGAL) और भाजपा के रविंद्र कुमार पांडे (RAVINDRA KUMAR PANDEY) की बीच कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस 1491 वोटों के साथ भाजपा से आगे निकल गई है.

November 23, 2024, 09:36 (IST)

बेरमो चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: बेरमो सीट से भाजपा आगे

बेरमो विधानसभा सीट से भाजपा के रविंद्र कुमार पांडे 351 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के कुमार जयमंगल दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा सकती है.

November 23, 2024, 09:12 (IST)

Bermo Chunav Result 2024 LIVE: बेरमो सीट से कुमार जयमंगल आगे

बेरमो विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझान में कांग्रेस के कुमार जयमंगल 3610 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं 3437 वोटों के साथ भाजपा के रविंद्र कुमार पांडे दूसरे नंबर पर हैं.

November 23, 2024, 08:39 (IST)

बेरमो चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: बेरमो से कांग्रेस के कुमार जयमंगल चल रहे हैं आगे

झारखंड के बेरमो सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) आगे चल रहे हैं. वहीं LOKHAP के मोहन लाल साव फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं.

November 23, 2024, 08:30 (IST)

Bermo Chunav Result 2024 LIVE: बेरमो में वोटों की गिनती शुरू

बेरमो विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. क्या कांग्रेस अपनी सीट बचा पाएगी? यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहें. बेरमो के शुरुआती नतीजों के रुझान जल्द ही सामने आने वाले हैं.

November 23, 2024, 07:32 (IST)

बेरमो चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: क्या कांग्रेस की इस सीट पर होगी वापसी

यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार मतदाता किसे अपना समर्थन देते हैं और क्या कांग्रेस इस सीट पर अपनी पकड़ बनाए रख पाएगी, या फिर भाजपा और अन्य उम्मीदवार बाज़ी मारेंगे.

November 23, 2024, 07:31 (IST)

बेरमो चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: इस सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम

इस बार के चुनाव में मुख्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इस बार प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं:
रविंद्र कुमार पांडे (भारतीय जनता पार्टी)
कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) (कांग्रेस)
जगदीश केवट (बहुजन समाज पार्टी)
मंज़ूर आलम (एएसपीकेआर)
जयराम कुमार महतो (जेकेएलकेएम)

November 23, 2024, 07:26 (IST)

बेरमो चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: चुनावी रुझानों का पहला सेट है आने वाला

बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चुनावी रुझानों का पहला सेट आने से पहले, इस बार मैदान में उतरे उम्मीदवारों पर एक नज़र डालते हैं. 2019 के चुनावों में कांग्रेस के राजेंद्र सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

November 23, 2024, 06:48 (IST)

बेरमो चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: मुकाबला हो सकता है त्रिकोणीय

बेरमो विधानसभा क्षेत्र में इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है. पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने भाजपा के योगेश्वर महतो के खिलाफ जीत हासिल की थी.

अधिक पढ़ें

Bermo Chunav Result 2024 LIVE: बेरमो विधानसभा सीट पर 14 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं कांग्रेस के कुमार जयमंगल 21366 वोटों के साथ बीजेपी रविंद्र कुमार पांडे से आगे चल रहे हैं. भाजपा को अभी तक कुल 47358 वोट मिल चुके हैं. वहीं झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जयराम कुमार महतो 42230 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में, इस क्षेत्र से कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह विजयी हुए थे. उन्होंने 88,945 मत प्राप्त कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के योगेश्वर महतो को पराजित किया, जिन्हें 63,773 वोट मिले थे. इसके अलावा, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) के काशी नाथ सिंह ने 16,546 वोट हासिल किए थे.

वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा के योगेश्वर महतो ने 80,489 मतों के साथ जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह 67,876 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के काशी नाथ सिंह को 13,880 वोट मिले थे.

Read Full Article at Source