बॉयफ्रेंड ने कहा- जिससे प्रोटीन शेयर किया उसने दगा किया, GF का चुरा लिया दिल

4 days ago

पुणे के एक युवक ने जिम को केवल एक-स्टार रेटिंग देकर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. इसका कारण बेहद दिलचस्प है—उसकी प्रेमिका ने उसी जिम के एक अन्य पार्टनर के साथ उसे धोखा दिया. युवक, जो अपनी प्रेमिका के साथ पुणे के कल्याणी नगर स्थित ‘कल्ट जिम’ में वर्कआउट करता था, उसने अपने गुस्से का इज़हार करते हुए कहा कि जिम का दूसरा सदस्य “ब्रो कोड” तोड़ते हुए उसकी प्रेमिका को उससे छीन ले गया, जबकि उसने उस व्यक्ति के साथ अपना प्रोटीन शेक भी शेयर किया था.

पोस्ट में लिखी अपनी तकलीफ
इस युवक ने गूगल पर पोस्ट लिखा, “मैं कुछ महीने पहले अपनी प्रेमिका के साथ यहां क्लासेस जॉइन की थीं. जगह अच्छी है, लोग अच्छे हैं.” इसके बावजूद उसने जिम को एक-स्टार देते हुए लिखा, “मेरी प्रेमिका श्रुति ने मुझे जिम के एक व्यक्ति ‘अभिषेक’ के साथ धोखा दिया.”
pune viral gym news

‘ब्रो कोड’ का उल्लंघन
युवक ने आगे लिखा कि पहले तो उसे लगा कि दोनों सिर्फ दोस्त हैं, लेकिन बाद में उनका रिश्ता गहराने लगा. उसने कहा, “मैंने अभिषेक के साथ अपना प्रोटीन शेक भी शेयर किया, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया. अब वे दोनों साथ में वर्कआउट करते हैं और मैं अकेला रह गया हूं.”

पोस्ट हुई वायरल
एक सोशल मीडिया यूजर, जिसने खुद को एक अच्छे जिम की तलाश में बताया, ने इस समीक्षा का स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, “मैं अपने एरिया में अच्छा जिम ढूंढ रहा था और यह समीक्षा दिख गई.” इसके बाद, लोगों ने जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
कई लोगों ने मजाकिया अंदाज़ में टिप्पणी की. एक ने लिखा, “यह जिम उसके लिए सही मायने में ‘वर्कआउट’ नहीं कर पाया.”
दूसरे ने जोड़ा, “किसी के साथ अपना प्रोटीन शेक शेयर करना बहुत बड़ी बात है.”
एक और ने लिखा, “मैंने सुना है कि जिम के दोस्त जो प्रोटीन शेयर करते हैं, वे हमेशा के लिए दोस्त होते हैं.”
चौथे ने चुटकी लेते हुए कहा, “पता नहीं यह भाई अपने प्रोटीन शेक के लिए ज्यादा दुखी है या अपनी गर्लफ्रेंड के लिए.”

सोशल मीडिया पर चर्चा जारी
इस घटना ने न केवल जिम की रेटिंग को लेकर बहस छेड़ी, बल्कि रिश्तों और “ब्रो कोड” पर भी चर्चा को जन्म दिया. अब यह समीक्षा वायरल हो चुकी है और लोग अपने-अपने अनुभव साझा कर रहे हैं

Tags: Local18, Pune news, Special Project, Viral news

FIRST PUBLISHED :

November 29, 2024, 22:49 IST

Read Full Article at Source