ब्‍लैकडॉग से मेकडोवल तक.... हर ब्रांड ₹99 में, इस राज्‍य में एक्‍साइज पॉलिसी

5 days ago

हाइलाइट्स

शराब की 180 एमएल की एक बोतल सिर्फ 99 रुपये में मिल सकती है.इस नीति के लागू होने से शराब पीने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस नई नीति से सरकार ने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के राजस्व का लक्ष्य रखा है.

नई द‍िल्‍ली. भारत में शराब की बिक्री से सरकार को करोड़ों रुपये की आमदनी होती है. शराब के कई ब्रांड बाजार में उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ की कीमत एक हजार रुपये से भी ज्यादा होती है, लेकिन अब आंध्र प्रदेश में शराब सस्ती हो गई हैं. अगर आपके पास महंगी शराब खरीदने के पैसे नहीं हैं, तो आप आंध्र प्रदेश जा सकते हैं. आंध्र प्रदेश में 12 अक्‍टूबर से नई शराब नीति लागू होगी. इस नीति के तहत आपको शराब की 180 एमएल की एक बोतल सिर्फ 99 रुपये में मिल सकती है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपना चुनावी वादे को पूरा किया है.

इस नीति के लागू होने से शराब पीने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है. नई शराब नीति के तहत सरकार 99 रुपये या उससे कम कीमत पर कई ब्रांड की शराब उपलब्ध कराएगी. इतना ही नहीं, शराब की दुकानें अब तीन घंटे ज्यादा खुलेंगे. इस नई नीति से सरकार ने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के राजस्व का लक्ष्य रखा है.

99 रुपये म‍िलेगी क‍ितने शराब
नई शराब नीति लागू हो गई है और शराब पीने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि अब उन्हें खुदरा कीमत पर भी महंगी शराब मिल सकती है. चंद्रबाबू नायडू सरकार ने आंध्र प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शराब ब्रांड उपलब्ध कराने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. सरकार का लक्ष्य शराब नीति में ढील देकर आम आदमी को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण शराब उपलब्ध कराना है. इस स्कीम की खास बात यह है कि हर ग्राहक को 180 एमएल शराब के ल‍िए 99 रुपये देने होंगे.

आंध्र प्रदेश जाकर खरीद सकते हैं शराब पर…
हालांकि सरकार का दावा है कि नया सुधार आम आदमी को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण शराब उपलब्ध कराना है, लेकिन यह भी सच है कि सरकार का उद्देश्य इससे राजस्व उत्पन्न करना है. नई आबकारी नीति 12 अक्टूबर से लागू होगी. सरकार ने निजी कंपनियों को शराब की खुदरा बिक्री की अनुमति देने का भी फैसला किया है. आंध्र प्रदेश की नई शराब नीति सुनकर बाकी राज्यों के लोग भी हैरान रह जाएंगे. इसका मतलब है कि अगर आपको शराब की बोतल चाहिए तो आप आंध्र प्रदेश जाकर खरीद सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इसकी एक सीमा है.

ट्रेन, कार और प्‍लेन से क‍ितनी लीटर शराब ले जा सकते हैं?
अगर आप आंध्र प्रदेश से ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो आपको सिर्फ 2 लीटर शराब लाने की इजाजत है. इससे अधिक होने पर 500 रुपये का जुर्माना और 6 महीने की जेल हो सकती है और आगे की यात्रा का टिकट रद्द हो सकता है. यदि आप कार से यात्रा कर रहे हैं, तो आप एक लीटर शराब ला सकते हैं. इससे अधिक होने पर कार्रवाई की जाएगी. यदि आप हवाई जहाज से यात्रा कर रहे हैं तो आप और अधिक शराब ला सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ नियम हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए.

चंद्रबाबू नायडू ने निजी क्षेत्र में शराब की बिक्री फिर से शुरू कर दी है, जिसे जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान बंद कर दिया गया था. राज्यभर में 3736 नए आउटलेट खोले गए हैं. इनमें से दस प्रतिशत दुकानें नारियल श्रमिकों के लिए आरक्षित की जाएंगी.

Tags: Chandrababu Naidu, New excise policy

FIRST PUBLISHED :

October 1, 2024, 19:39 IST

Read Full Article at Source