महायुती को अजित पवार की जरूरत नहीं, रुझानों ने भाजपा-शिवसेना को अपने दम पर बहु

6 hours ago

November 23, 2024, 10:48 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: रुझान- महाराष्ट्र में भाजपा को अजित पवार की जरूरत नहीं, शिंदे के साथ हासिल कर लिया बहुमत

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: करीब तीन घंटे की काउंटिंग के बाद महाराष्ट्र की तस्वीर काफी हद तक साफ होती दिख रही है. महायुती के प्रमुख दलों भाजपा और शिवसेना ने ही अपने दम पर रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. महायुती को कुल 195 सीटों पर बढ़त हासिल है. लेकिन इसमें से भाजपा को 109 और शिवसेना शिंदे गुट को 49 सीटों पर बढ़त हासिल है. इन दोनों की ही सीटें 158 हो जा रही है. एनसीपी को 33 सीटों पर बढ़त हासिल है.

November 23, 2024, 10:39 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: संजय राउत बोले- महाराष्ट्र में कुछ तो गड़बड़ है, यह जनता का फैसला नहीं

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में ढाई घंटे से अधिक समय की काउंटिंग के बाद महाविकास अघाड़ी बुरी तरह पिछड़ती दिख रही है. इस बीच शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि राज्य में कुछ न कुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि शिंदे गुट के सभी उम्मीदवार कैसे जीत सकते हैं. रुझानों में महायुती 195 सीटों पर आगे है. महाविकास अघाड़ी को केवल 87 सीटों पर बढ़त है.

November 23, 2024, 10:36 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: अब तक के शानदार प्रदर्शन की ओर भाजपा, शिंदे की शिवसेना भी दिखा रही दम

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में ढाई घंटे से अधिक समय की काउंटिंग के बाद भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. पार्टी इस चुनाव में अपना अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन भी कर सकती है. 2014 में भाजपा को 122 और 2019 में 105 सीटें मिली थी. इस बार पार्टी को 109 सीटों पर बढ़ता हासिल है. वहीं महायुती को कुल 195 सीटों पर बढ़त दिख रही है. शिवसेना शिंदे गुट भी 48 सीटों पर आगे है. एनसीपी अजित गुट को 34 सीटों पर आगे चल रही है.

November 23, 2024, 10:24 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: रुझानों में भाजपा 100 के पार, 181 पर महायुती

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में करीब ढाई घंटे से अधिक समय की काउंटिंग हो चुकी है. इस बीच महायुती शानदार 181 सीटों पर बढ़त बना चुकी है. एमवीए 81 सीटों पर आगे है. भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. वह 104 सीटों पर बढ़त बना चुकी है. 2019 के चुनाव में भाजपा को 105 सीटें मिली थीं. अब तक कुल 272 सीटों के रुझान आए हैं.

November 23, 2024, 10:03 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: ECI के आंकड़ों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, MVA भी लगा रही दम

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. ईसीआई के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 90, शिवसेना शिंदे गुट 49 और एनसीपी अजित गुट 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महाविकास अघाड़ी की सीटें भी बढ़ने लगी है. उसे 87 सीटों पर बढ़त हासिल है. महायुती को कुल 155 सीटों पर बढ़त हासिल है.

November 23, 2024, 09:54 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: बारामती में अजित पवार आगे, MVA ने भी दिखाया दम

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में महायुती ने बहुमत हासिल कर लिया है. लेकिन, अब महाविकास अघाड़ी की सीटें भी बढ़ने लगी है. अब तक 225 सीटों के रुझान आए हैं. उसमें से 144 पर महायुती जबकि 75 पर एमवीए को बढ़त हासिल है. एमवीएम में कांग्रेस को 26, शिवसेना उद्धव गुट को 25 और एनसीपी शरद गुट को 21 सीटों पर बढ़त दिख रही है.

November 23, 2024, 09:48 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: क्या फीका पड़ गया शरद पवार का जादू? कांग्रेस इतनी सीटों पर आगे

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में महायुती ने बहुमत हासिल कर लिया है. अब तक 211 सीटों के रुझान आए हैं. उसमें से 151 पर महायुती जबकि 58 पर एमवीए को बढ़त हासिल है. एमवीएम में कांग्रेस को 22, शिवसेना उद्धव गुट को 19 और एनसीपी शरद गुट को केवल 17 सीटों पर बढ़त दिख रही है. ऐसे में सवाल है कि लोकसभा में शानदार प्रदर्शन करने वाली शरद पवार की एनसीपी की अब जादू फीकी पड़ गई है.

November 23, 2024, 09:48 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: क्या फीका पड़ गया शरद पवार का जादू? कांग्रेस इतनी सीटों पर आगे

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में महायुती ने बहुमत हासिल कर लिया है. अब तक 211 सीटों के रुझान आए हैं. उसमें से 151 पर महायुती जबकि 58 पर एमवीए को बढ़त हासिल है. एमवीएम में कांग्रेस को 22, शिवसेना उद्धव गुट को 19 और एनसीपी शरद गुट को केवल 17 सीटों पर बढ़त दिख रही है. ऐसे में सवाल है कि लोकसभा में शानदार प्रदर्शन करने वाली शरद पवार की एनसीपी की अब जादू फीकी पड़ गई है.

November 23, 2024, 09:40 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: रुझानों में महायुति को बहुमत, MVA को 50 सीटों पर बढ़त

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में महायुती ने बहुमत हासिल कर लिया है. अब तक 203सीटों से रुझान आए हैं. उसमें से 148 पर सीटों पर महायुती को बढ़त हासिल है. महायुती की तीनों पार्टियां अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही हैं. महायुती में अकेले भाजपा को 75 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं दूसरी ओर एमवीए को 50 सीटों पर बढ़त हासिल है.

November 23, 2024, 09:34 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: रुझानों में महायुति को बहुमत, एमवीए की हालत बेहद खराब

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में महायुती ने बहुमत हासिल कर लिया है. अब तक 185 सीटों से रुझान आए हैं. उसमें से 145 पर सीटों पर महायुती को बढ़त हासिल है. महायुती की तीनों पार्टियां अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही हैं. महायुती में अकेले भाजपा को 75 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं दूसरी एमवीए की हालत पतली दिख रही है. उसे अब तक केवल 33 सीटों पर बढ़त हासिल है. सात सीटों पर अन्य आगे है.

November 23, 2024, 09:22 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: रुझानों में रिकॉर्ड बढ़त की ओर महायुती, एमवीए की हालत बहुत खराब

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 170 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इनमें से 129 सीटों पर महायुती आगे है. महायुती की तीनों पार्टियां अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही हैं. महायुती में अकेले भाजपा को 70 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं दूसरी एमवीए की हालत पतली दिख रही है. उसे अब तक केवल 33 सीटों पर बढ़त हासिल है.

November 23, 2024, 09:14 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: अकेले भाजपा को 53 सीटों पर बढ़त, शिवसेना 27 और एनसीपी 25 पर आगे

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में भाजपा को शानदार बढ़त हासिल है. रुझानों में अब तक महायुती को 109 सीटों पर बढ़त मिली है. इसमें अकेले भाजपा को 54, शिवसेना को 27 और एनसीपी को 25 सीटों पर बढ़त हासिल है. दूसरी महाविकास अघाड़ी को मात्र 33 सीटों पर बढ़त हासिल है.

November 23, 2024, 09:11 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: रुझानों में महायुती को बड़ी बढ़त, एमवीए काफी पीछे, शिंदे-अजित पवार भी दिख रहे मजबूत

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में 142 सीटों के रूझान आ गए है. महायुती, महाविकास अघाड़ी से काफी आगे निकलती दिख रही है. महायुती को 103 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं एमवीए अभी तक 35 सीटों पर अटकी हुई है. इसमें अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

November 23, 2024, 09:01 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: रुझानों में MVA में शिवसेना उद्धव गुट की हालत पतली, शरद पवार की पार्टी का कैसा है प्रदर्शन

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में 119 सीटों के रूझान आ गए है. महाविकास अघाड़ी और महायुती में टक्कर बताई जा रही है. लेकिन एमवीए के भीतर शिवसेना उद्धव गुट की हातल पतली दिख रही है. कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है. एमवीए 36 सीटों पर आगे है. इमसें कांग्रेस 15 और एनसीपी शरद गुट 11 पर आगे हैं. शिवसेना उद्धव गुट केवल 6 सीटों पर आगे है.

November 23, 2024, 08:54 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: तक 100 सीटों के रुझान, सीटों पर महायुती काफी आगे, केवल 36 पर एमवीए को बढ़त

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में 100 सीटों के रूझान आ गए है. महाविकास अघाड़ी और महायुती में टक्कर बताई जा रही है. लेकिन बैलेट वोटों की गिनती में महायुती काफी आगे चल रही है. एक सबसे वीआईपी सीट बारामती से अजित पवार आगे चल रहे हैं. उनकी पार्टी भी अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है. उधर, महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. महायुति 61 सीटों पर जबकि महाविकास अघाड़ी 34 सीटों पर आगे है.

November 23, 2024, 08:47 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस को अच्छी बढ़त, अजित पवार की पार्टी का प्रदर्शन भी बेहतर

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में 82 सीटों के रूझान आ गए है. महाविकास अघाड़ी और महायुती में टक्कर बताई जा रही है. लेकिन बैलेट वोटों की गिनती में महायुती काफी आगे चल रही है. एक सबसे वीआईपी सीट बारामती से अजित पवार आगे चल रहे हैं. उनकी पार्टी भी अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है. उधर, महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. महायुति 50 सीटों पर जबकि महाविकास अघाड़ी 28 सीटों पर आगे है.

November 23, 2024, 08:40 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: 69 सीटों के रुझान आए, बारामती में अजित पवार आगे

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में 69 सीटों के रूझान आ गए है. राज्य की एक सबसे वीआईपी सीट बारामती से अजित पवार आगे चल रहे हैं. उनकी पार्टी भी अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है. उनके 11 उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. इस बीच ठाकरे परिवार के दो युवाओं पर सबकी नजर है. शिवसेना ठाकरे गुट से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और मनसे से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनावी मैदान में हैं. दोनों अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 08:37 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: 66 सीटों के रुझान आए, आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे अपनी-अपनी सीटों पर आगे

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में 66 सीटों के रूझान आ गए है. इसमें से 43 सीटों पर महायुती और 20 पर महाविकास अघाड़ी आगे चल रही है. इस बीच ठाकरे परिवार के दो युवाओं पर सबकी नजर है. शिवसेना ठाकरे गुट से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और मनसे से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनावी मैदान में हैं. दोनों अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 08:33 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: 56 सीटों के रुझान आए, एकनाथ शिंदे और नाना पटोले आगे

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में अब तक 56 सीटों के रुझान आए हैं. इसमें 37 पर महायुती और केवल 17 पर एमवीए आगे हैं. दो सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं. मुंबई की बांद्रा ईस्ट सीट पर एनसीपी अजित गुट के जिशान सिद्दिकी आगे चल रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले भी आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 08:27 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: 34 सीटों के रुझान आए, बांद्रा ईस्ट सीट से जिशान सिद्दिकी आगे

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: महाराष्ट्र में अब तक 34 सीटों के रुझान आए हैं. इसमें 19 पर महायुती और 13 पर एमवीए आगे हैं. दो सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं. मुंबई की बांद्रा ईस्ट सीट पर एनसीपी अजित गुट के जिशान सिद्दिकी आगे चल रह हैं. चुनाव से ठीक पहले जिशान सिद्दिकी के पिता बाबा सिद्दिकी की हत्या हो गई थी.

अधिक पढ़ें

Maharashtra Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हुए ढाई घंटे से अधिक समय बीत चुके है. इस बीच रुझानों में महायुती ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र के रिजल्ट में कुछ न कुछ गड़बड़ है. शिवसेना शिंदे गुट के सभी उम्मीदवार जीत रहे हैं. यह कैसे हो सकता है. अकेले भाजपा 105 सीटों पर आगे है. वह 2019 के अपने प्रदर्शन को दोहराती दिख रही है.  राज्य में बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए. वहीं महाविकास अघाड़ी काफी पीछे है. हालांकि ये अभी रुझान है. सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार की सीटों के भी रूझान आने लगे हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाली महायुती और कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी के बीच है.

Read Full Article at Source