महाराष्ट्र-झारखंड और यूपी में कौन मारेगा बाजी, किसकी निकलेगी हवाबाजी? नतीजे आज

7 hours ago

November 23, 2024, 06:40 (IST)

Kedarnath Upchunav Result Live: केदारनाथ उपचुनाव रिजल्ट में किसकी जीत?

उत्तराखंड में भी उपचुनाव के रिजल्ट का इंतजार है. केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में किसकी जीत होगी, कुछ देर बाद पता चल जाएगा. इस सीट पर बुधवार को 57.64 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 90,875 मतदाता हैं जिनमें 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं. भाजपा विधायक शैलारानी रावत के इस साल जुलाई में निधन होने के कारण केदारनाथ सीट रिक्त हो गई थी. अब सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत सहित कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हर बार की तरह इस बार भी केदारनाथ सीट पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है. नौटियाल और रावत दोनों ही प्रत्याशी केदारनाथ विधानसभा का पूर्व में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

November 23, 2024, 06:29 (IST)

झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024 Live: झारखंड में पिछले चुनाव में क्या था रिजल्ट

2019 के विधानसभा चुनावों में मुकाबला कांटे का रहा था, जिसमें झामुमो ने 30 सीटें जीतीं और भाजपा को 25 सीटें मिलीं, जबकि 2014 में उसे 37 सीटों पर जीत मिली थी. झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन 47 सीटों के साथ आसानी से बहुमत हासिल करने में सफल हुआ था. झारखंड 2019 के चुनावों में एसटी आरक्षित सीटों में से झामुमो ने 19, कांग्रेस ने छह, भाजपा ने दो और जेवीएम (पी) ने एक सीट जीती थी. एससी सीटों में से झामुमो 2, भाजपा 6 और राजद 1 सीट हासिल करने में कामयाब रही थी.

November 23, 2024, 06:21 (IST)

Rajasthan UpChunav Result Live: राजस्थान में कितनी सीटों पर उपचुनाव

राजस्थान में सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती आज होगी. राजस्थान की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. इन सीटों पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी.

November 23, 2024, 06:16 (IST)

Maharashtra Chunav Result Live: महाराष्ट्र में कौन पार करेगा 145 का जादुई आंकड़ा

महाराष्ट्र में अब से कुछ देर बाद वोटों की गिनती शुरू होगी. शुरुआती रुझान ही हार-जीत की तस्वीर बयां कर देंगे. हालांकि, एग्जिट पोल ने महायुति के पक्ष में नतीजे सुनाए थे. एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली महायुती को महा विकास अघाड़ी (MVA) पर बढ़त मिल सकती है. सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 का आंकड़ा पार करना होगा. 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी.

November 23, 2024, 05:57 (IST)

By Election Results 2024 Live: 15 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कुछ देर में

Vidhan Sabha UPChunav Result 2024 Live: महाराष्ट्र-झारखंड के साथ ही आज 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं. इन सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. उपचुनाव में सबसे अधिक नजर यूपी की 9 सीटों के नतीजों पर होगी. साथ ही वायनाड लोकसभा सीट का परिणाम भी काफी अहम माना जा रहा है, जहां से प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में हैं. यूपी की नौ सीटों के अलावा, राजस्थान में 7, पश्चिम बंगाल में 6, असम में 5, पंजाब और बिहार में 4-4 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. कर्नाटक और केरल में 3-3 सीटों पर चुनाव हुए हैं. तो चलिए जानते हैं सभी सीटों के नतीजे.ं

November 23, 2024, 05:43 (IST)

UP By Election Result Live: यूपी उपचुनाव में कहां-कितना मतदान हुआ?

यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. गाजियाबाद (33.30 प्रतिशत), कटेहरी (56.69 प्रतिशत), खैर (46.43 प्रतिशत), कुंदरकी (57.32 प्रतिशत), करहल (53.92 प्रतिशत), मझवां (50.41 प्रतिशत), मीरापुर (57.02 प्रतिशत), फूलपुर (43.43 प्रतिशत), सीसामऊ (49.03 प्रतिशत) में मतदान हुआ.

November 23, 2024, 05:36 (IST)

Maharashtra Chunav Result Live: महाराष्ट्र में क्या थे एग्जिट पोल के नतीजे?

महाराष्ट्र में ज्यादातर एग्जिट पोल की मानें तो महायुति की एक बार फिर से सरकार बन रही है. न्यूज 18 मैट्रिज के एग्जिट पोल में भी यही इशारा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही इस सर्वे में अन्य के खाते में भी 8 से 10 सीटें दी गई हैं.

November 23, 2024, 05:25 (IST)

Jharkhand Vidhansabha Chunav Result 2024 Live: क्या कहते हैं एग्जिट पोल

झारखंड में ज्यादातर एग्जिट पोल एनडीए सरकार की ओर इशारा कर रहे हैं. कुछ एग्जिट पोल का अनुमान है कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को सत्ता से बाहर कर देगा, जबकि अन्य का अनुमान है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बरकरार रहेगी. सभी की निगाहें उन प्रमुख सीटों पर होंगी, जो प्रमुख राजनेताओं के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट से, उनकी पत्नी कल्पना ने गांडेय से, जबकि विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी (भाजपा) ने चंदनकियारी से चुनाव लड़ा है

November 23, 2024, 05:00 (IST)

Jharkhand Chunav Result 2024 Live: एनडीए या इंडिया...झारखंड में कौन मारेगा बाजी?

झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत ‘इंडिया’ और भाजपा नीत एनडीए के बीच कड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिला, जिसमें झामुमो फिर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रहा है, जबकि भाजपा सत्ताधारी गठबंधन से सत्ता छीनने के लिये प्रयासरत है. चंपई सोरेने के भाजपा में जाने के बाद झारखंड का सियासी मुकाबला काफी दिलचस्प है. दोनों गुट को अपनी-अपनी जीत का भरोसा है.

November 23, 2024, 04:57 (IST)

Bihar Upchunav Result 2024 Live: बिहार की चार सीटों पर किसका होगा कब्जा?

बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. आज यानी 23 नवंबर को रिजल्ट आएंगे. सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. बिहार में चार विधानसभा सीट इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ पर हुए उपचुनाव हुआ था. इनमें से दो सीट इमामगंज और बेलागंज गया जिले में है. रामगढ़ विधानसभा की सीट बक्सर जिले में आती है. तरारी विधानसभा की सीट भोजपुर जिले के अंतर्गत आती है. बिहार की 4 सीटों पर मुकाबला लगभग त्रिकोणीय है. बिहार की चारों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था.

November 23, 2024, 04:55 (IST)

Uttar Pradesh Upchunav Result Live: यूपी की 9 सीटों पर रिजल्ट का इंतजार

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. आज इन सभी सीटों पर नतीजों का दिन है. उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत बुधवार को मतदान हुआ था. यूपी में भले ही यह उपचुनाव है, मगर यह 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल है. सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे नारे की भी परीक्षा है.

November 23, 2024, 04:44 (IST)

Jharkhand Election Result 2024 Live: झारखंड में इस बार रिकॉर्ड वोटिंग

झारखंड में इस बार मतदान रिकॉर्ड 67.74 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो 15 नवंबर 2000 को राज्य के गठन के बाद से सबसे अधिक है. झारखंड में चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को हुए. कुल 81 सीटों में से 43 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान हुआ. कुल 1,211 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें धनवार में भाजपा के बाबूलाल मरांडी और नाला में झामुमो के रवींद्र नाथ महतो शामिल थे.

November 23, 2024, 04:41 (IST)

Maharashtra Chunav Result Live: महायुति या MVA... महाराष्ट्र में किसकी सरकार? कुछ पल का इंतजार

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट का सबको बेसब्री से इंतजार है. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी या फिर महाविकास अघाड़ी बाजी मारने में कामयाब होगी, आज इसका फैसला हो जाएगा. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. मतों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी एक केंद्र शामिल है. कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की निगरानी करेंगे, जबकि नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में मतगणना की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है.

November 23, 2024, 04:39 (IST)

Jharkhand Election Result 2024 Live: झारखंड में काउंटिंग की तैयारी पूरी

झारखंड विधानसभा चुनाव के काउंटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राजनीतिक नेताओं और पार्टियों को उत्सुकता से परिणामों का इंतजार है. आज आने वाले नतीजे यह तय करेंगे कि झारखंड में अगली सरकार भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बनाएगा या राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगा. डाक मतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी. उसके बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

November 23, 2024, 04:37 (IST)

Vidhan Sabha Chunav Results Live: सुबह आठ बजे से शुरू होगी काउंटिंग

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हुए हैं. महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों का आज दिन है. 23 नवंबर यानी शनिवार को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके लिए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजों के साथ ही उपचुनाव के रिजल्ट भी आएंगे. इसकी काउंटिंग भी सुबह आठ बजे से शुरू होगी. यूपी-बिहार समेत कई राज्यों की 48 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. सुबह आठ बजते ही शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

November 23, 2024, 04:32 (IST)

Assembly Election Results 2024 Live: कितनी विधानसभा सीटें के आएंगे रिजल्ट

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के अलावा आज लोकसभा की दो और विधानसभा उपचुनाव की 48 विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, जबकि झारखंड में 81 सीटें. यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के रिजल्ट पर सबकी नजर होगी. यहां अखिलेश यादव और सीएम योगी के बीच प्रतिष्ठा का मुकाबला है. इसके अलावा, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए उपचुनाव के भी रिजल्ट आएंगे.

November 23, 2024, 04:29 (IST)

Maharashtra-Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result Live: महाराष्ट्र-झारखंड में आज वोटों की गिनती

नमस्कार, न्यूज18 के विधानसभा चुनाव रिजल्ट वाले लाइव ब्लॉग में आप सभी पाठकों का स्वागत है. आज विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का दिन है. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ यूपी की 9 सीटों समेत कई राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आएंगे. वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी आज नतीजों का इंतजार रहेगा. महाराष्ट्र में एक चरण में वोटिंग (20 नवंबर) हुई तो झारखंड में दो चरण (13 नवंबर और 20 नवंबर) में वोट डाले गए हैं. वोटों की गिनती के लिए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 66 फीसदी वोटिंग हुई. यह 1995 के बाद सबसे अधिक है. 2019 के चुनाव में 61.1 फीसदी मतदान हुआ था. महाराष्ट्र में जहां विधानसभा की 288 सीटें हैं तो झारखंड में 81 सीट. विधानसभा चुनाव रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट और खबर के लिए पेज पर लगातार बने रहें.

अधिक पढ़ें

Chunav Result 2024 Live Updates: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बरकरार रहेगी या एमवीए कुछ उलटफेर करेगा? वहीं झारखंड में हेमंत राज का अंत होगा या एनडीए की सरकार बनेगी? आज इस सस्पेंस से पर्दा उठ जाएगा. महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे बस कुछ देर में आने वाले हैं. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के अलावा आज 15 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के भी नतीजे आएंगे. साथ ही वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी हार-जीत का फैसला होगा. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, जबकि झारखंड में 81 सीटें. सुबह आठ बजे से इन सभी सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुख्य मुकाबला है. वहीं, झारखंड में भाजपा नीत एनडीए और जेएमएम नीत इंडिया अलांयस में टक्कर है. यूपी की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम से सीएम योगी बनाम अखिलेश की ताकत का अंदाजा लगेगा. काउंटिंग को लेकर तैयारी पूरी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह आठ बजते ही शुरुआती रुझाने आने लगेंगे. तो चलिए जानते हैं विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.

Maharashtra-Jharkhand Chunav Results 2024 Live Updates:

Read Full Article at Source