महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव को लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल, महायुती में बन गई बात

1 month ago

Maharashtra Chunav LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. नेताओं के लिए राजनीतिक अखाड़ा सज चुका है. अब बस इस अखाड़े में खिलाड़ियों का उतरना बाकी है. आज का दिन यानी शनिवार का दिन काफी अहम है. सूत्रों के अनुसार महायुति गठबंधन आज महाराष्ट्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. वहीं झारखंड में NDA की सीट शेयरिंग पर सहमती बन चुकी है.

राजनीतिक हलचल के बीच शुक्रवार देर रात तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर शिवसेना शिंदे गुट, NCP अजीत पवार और BJP की मीटिंग हुई है. माना जा रहा है कि यह मीटिंग सीट शेयरिंग को लेकर हुई है. मीटिंग सुबह 2.37 बजे तक हुई है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी शनिवार को अपनी पहली लिस्ट में 107 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.

वहीं झारखंड चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे अधिक 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही नीतीश कुमार की जेडीयू (JDU) के खाते में 2 सीटें आई है. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की बात करें तो 1 सीट मिली है.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source