November 23, 2024, 08:20 (IST)
Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में महायुति और एमवीए में टाइट फाइट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच बहुत टाइट फाइट हो रही है. अभी शुरुआती रुझान आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में महायुति 15 सीटों पर तो महाविकास अघाड़ी 9 सीट पर आगे है. अन्य के खाते में 2 सीट है. इस तरह अब तक 26 सीटों के रुझान आए हैं.
November 23, 2024, 08:18 (IST)
Uttar Pradesh Upchunav Result Live: यूपी उपचुनाव में भाजपा को बढ़त
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में 9 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. यूपी उपचुनाव के शुरुआती रुझान में सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच कांटे की टक्कर है. करहल सीट से अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. वहीं, मझवां सीट से भाजपा आगे चल रही है. एक अन्य सीट पर भी भाजपा आगे है.
भाजपा- 2
सपा-1
November 23, 2024, 08:15 (IST)
Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति को शुरुआती बढ़त
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में महायुति आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में महायुति 7 और महाविकास अघाड़ी 3 सीटों पर लीड कर रहा है. अब तक 12 सीटों के रुझान आए हैं.
महाराष्ट्र में कौन आगे और कौन पीछे
महायुति-7
महाविकास अघाड़ी-3
अन्य-2
November 23, 2024, 08:11 (IST)
Maharashtra Election Result Live: शुरुआती रुझानों में एमवीए और महायुति में 50=50 का मुकाबला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट का पहला रुझान सामने आ गया. महाराष्ट्र में अभी तक तीन सीटों के रुझान आए हैं, जिसमें महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच बराबरी का मुकाबला है. शुरुआती रुझान में एक-एक सीट पर महायुति और एमवीए है. एक पर अन्य आगे है. यहां बताना जरूरी है कि अभी केवल पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. महाराष्ट्र में 288 सीटों में से 3 सीटों के रुझान आए हैं.
November 23, 2024, 08:09 (IST)
Maharashtra-Jharkhand Election Result 2024 LIVE: पोस्टल बैलेट की गिनती जारी
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के नतीजों के लिए पोस्टल बैलट की गिनती जारी है. जैसे ही पहला रुझान आएगा, न्यूज18 हिंदी आपको सटीक जानकारी देगा. महाराष्ट्र में 288 और झारखंड में 81 सीटों पर पोस्टल बैलट की गिनती जारी है. इसके साथ ही उपचुनाव की 48 सीटों पर भी काउंटिंग हो रही है.
November 23, 2024, 08:04 (IST)
Maharashtra Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर काउंटिंग जारी
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले बैलेट पेपर से डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला है. महायुति को फिर से जीत की उम्मीद है, जबकि एमवीए ने सत्ता में वापसी की आस लगा रखी है. सबको पहले रुझान का इंतजार है.
November 23, 2024, 08:00 (IST)
Maharashtra-Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र से झारखंड तक वोटों की गिनती शुरू
Maharashtra-Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव और 15 राज्यों में 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 सीटों पर काउंटिंग जारी है. सबसे पहले बैलेट पेपर से वोटों की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम खुलेंगे. इसके साथ ही रुझान आने शुरू हो गए हैं. अब से कुछ देर बाद पता चल जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी या महाविकास अघाड़ी की. इसी तरह झारखंड के चुनावी नतीजों की भी तस्वीर साफ हो जाएगी. सटीक और फास्ट रुझानों के लिए न्यूज18 हिंदी के साथ बने रहें.
November 23, 2024, 07:57 (IST)
Maharashtra Chunav Result 2024 LIVE: कहीं जलेबी छन रही तो कहीं पूजा हो रही
महाराष्ट्र में एक ओर चुनावी रिजल्ट से पहले मंदिरों का दौरा जारी है तो दूसरी ओर जलेबी भी छनने लगी है. जी हां, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले ही भाजपा मुख्यालय में जलेबी छनने लगी है. वहीं मुंबई देवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने महाराष्ट्र चुनाव 2024 के वोटों की गिनती से पहले मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा की.
November 23, 2024, 07:48 (IST)
Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में चुनावी रिजल्ट से पहले मुलाकातों से बढ़ी हलचल
महाराष्ट्र में बस वोटों की गिनती शुरू होने ही वाली है. महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट से पहले ही सियासी हलचल बढ़ गई है. एक ओर जहां देर रात एकनाथ शिंदे ने अजित पवार से मुलाकात की. वहीं दूसरी ओर अशोक गहलोत भी मुंबई पहुंच चुके हैं. महाविकास अघाड़ी में चुनावी नतीजों के बाद कमान संभालने के लिए वह कांग्रेस की ओर से मुंबई पहुंचे हैं. वह महाविकास अघाड़ी के अन्य दलों के बीच पुल का काम करेंगे.
November 23, 2024, 07:46 (IST)
Maharashtra Chunav Result Live: महाराष्ट्र में शुरू होने वाली है वोटों की गिनती, जानिए प्रक्रिया
महाराष्ट्र में अब वोटों की गिनती शुरू ही होने वाली है. चुनाव के नतीजों वाले दिन यानी आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को स्ट्रांग रूम से निकाला जाता है. इस दौरान चुनाव आयोग (EC) के विशेष पर्यवेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर और उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद रहते हैं. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाती है. CCTV की निगरानी में EVM कंट्रोल यूनिट को काउंटिंग टेबल पर ले जाया जाता है. पोलिंग एजेंट इन यूनिट्स के यूनीक ID नंबर और सील की जांच करते हैं. हर यूनिट पर एक बटन होता है जो हर उम्मीदवार को मिले वोटों की संख्या दिखाता है. इसके बाद इसे रिजल्ट शीट पर लिख लिया जाता है. गिनती की शुरुआत में पहले आधे घंटे के अंदर बैलेट पेपर की गिनती की जाती है. इसके बाद, EVM मशीनों को ब्लॉक में खोला जाता है. सटीकता सुनिश्चित करने के लिए, रिटर्निंग ऑफिसर एक रैंडम ड्रॉ निकालते हैं. इसमें एक वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) मशीन को पर्ची की गिनती के लिए चुना जाता है. यह काम एक सुरक्षित बूथ में किया जाता है. यह सब तब होता है जब उस क्षेत्र की EVM काउंटिंग पूरी हो जाती है.
November 23, 2024, 07:42 (IST)
Punjab upchunav Result Live: पंजाब की कितनी सीटों पर उपचुनाव
पंजाब की चार विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव में करीब 63.91 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें गिद्दरबाहा सीट पर सबसे अधिक 81.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पंजाब में उपचुनाव वाली चार सीटें हैं, गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला. यहां बुधवार को वोटिंग हुई थी. मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था. अधिकारियों के अनुसार इन चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6.96 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 2.15 लाख महिलाओं समेत 4.45 लाख मतदाताओं ने मतदान किया.
November 23, 2024, 07:34 (IST)
विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 LIVE: रिजल्ट से पहले ही भाजपा मुख्यालय में जलेबी बननी शुरू
महाराष्ट्र और झारखंड से भाजपा को बड़ी उम्मीदें हैं. जिस तरह से एग्जिट पोल ने इशारा किया है, उससे लग रहा है कि दोनों जगह भाजपा की सरकार बन सकती है. यही वजह है कि भाजपा का जोश हाई है. चुनावी रिजल्ट से पहले ही भाजपा मुख्यालय में हलचल बढ़ गई है. भाजपा मुख्यालय में अभी से ही जलेबी बननी शुरू हो गई है.
November 23, 2024, 07:31 (IST)
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Live: झारखंड चुनाव रिजल्ट के लिए कितने सेंटर
झारखंड में वोटों की गिनती के लिए कितने सेंटर्स और क्या तैयारी?
टोटल काउंटिंग सेंटर्स- 24
टोटल काउंटिंग हॉल-81
टोटल काउंटिंग ऑब्जर्वर्स- 81
टोटल काउंटिंग एआरओ-241
November 23, 2024, 07:24 (IST)
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट LIVE: Election Result रिजल्ट से पहले कांग्रेस में बढ़ी हलचल, गहलोत पहुंचे मुंबई
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट से पहले ही कांग्रेस के भीतर हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस के महाराष्ट्र के लिए सीनियर आब्जर्वर अशोक गहलोत सुबह साढ़े 7 बजे मुंबई पहुंच चुके हैं. केंद्रीय नेतृत्व और स्थानीय नेतृत्व के बीच बातचीत का जरिया बनाने के अलावा अशोक गहलोत महा विकास आघाड़ी के नेताओं से भी बात करेंगे. जरूरत के मुताबिक, इन नेताओं की बात राहुल गांधी/खरगे से भी करवाएंगे.
November 23, 2024, 07:20 (IST)
Maharashtra Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट से जुड़ी अहम जानकारी
महाराष्ट्र में आज वोटों की गिनती है. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. जानिए कितने सेंटर बनाए गए हैं.
टोटल काउंटिंग सेंटर- 288
टोटल काउंटिंग हॉल- 288
टोटल काउंटिंग ऑब्जर्वर-288
टोटल काउंटिंग एआरओ-2301
November 23, 2024, 07:06 (IST)
ECI Chunav Results 2024 LIVE Updates: सुबह 8 बजे खत्म होगा नतीजों का इंतजार
ECI Election Results 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार बनेगी, कुछ देर में फैसला आने वाला है. महाराष्ट्र, झारखंड और 15 राज्यों में हुए उपचुनाव के रिजल्ट का काउंटडाउन जारी है. बस चंद मिनटों बाद वोटों की काउंटिंग शुरू हो जाएगी. सुबह 8 बजते ही पहला रुझान सामने आ जाएगा. न्यूज18 हिंदी आपको सबसे सटीक चुनावी नतीजे बताएगा. महाराष्ट्र में 288 सीटें तो झारखंड में 81 सीटों के नतीजे आ रहे हैं. वहीं, सबसे ज्यादा नजर यूपी की 9 सीटों पर हैं, जहां अखिलेश और सीएम योगी के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है.
November 23, 2024, 06:59 (IST)
Chunav Result 2024 LIVE: जल्दबाजी में न रहें... न्यूज18 हिंदी ही देगा सबसे सटीक नतीजे
महाराष्ट्र और झारखंड का किला कौन करेगा फतह, किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा… कुछ देर बाद नतीजों से साफ हो जाएगा. सुबह 8 बजते ही महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 सीटों के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. अगर आप सटीक चुनावी नतीजे जानना चाहते हैं तो जल्दबाजी में न रहें, न्यूज18 हिंदी (न्यूज18 इंडिया) ही आपको सबसे सटीक नतीजे देगा.
November 23, 2024, 06:40 (IST)
Kedarnath Upchunav Result Live: केदारनाथ उपचुनाव रिजल्ट में किसकी जीत?
उत्तराखंड में भी उपचुनाव के रिजल्ट का इंतजार है. केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में किसकी जीत होगी, कुछ देर बाद पता चल जाएगा. इस सीट पर बुधवार को 57.64 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 90,875 मतदाता हैं जिनमें 45,956 महिला मतदाता शामिल हैं. भाजपा विधायक शैलारानी रावत के इस साल जुलाई में निधन होने के कारण केदारनाथ सीट रिक्त हो गई थी. अब सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत सहित कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हर बार की तरह इस बार भी केदारनाथ सीट पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है. नौटियाल और रावत दोनों ही प्रत्याशी केदारनाथ विधानसभा का पूर्व में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
November 23, 2024, 06:29 (IST)
झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024 Live: झारखंड में पिछले चुनाव में क्या था रिजल्ट
2019 के विधानसभा चुनावों में मुकाबला कांटे का रहा था, जिसमें झामुमो ने 30 सीटें जीतीं और भाजपा को 25 सीटें मिलीं, जबकि 2014 में उसे 37 सीटों पर जीत मिली थी. झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन 47 सीटों के साथ आसानी से बहुमत हासिल करने में सफल हुआ था. झारखंड 2019 के चुनावों में एसटी आरक्षित सीटों में से झामुमो ने 19, कांग्रेस ने छह, भाजपा ने दो और जेवीएम (पी) ने एक सीट जीती थी. एससी सीटों में से झामुमो 2, भाजपा 6 और राजद 1 सीट हासिल करने में कामयाब रही थी.
November 23, 2024, 06:21 (IST)
Rajasthan UpChunav Result Live: राजस्थान में कितनी सीटों पर उपचुनाव
राजस्थान में सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती आज होगी. राजस्थान की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. इन सीटों पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी.
Chunav Result 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र-झारखंड में कौन करेगा किला फतह, उपचुनावों में किसका चलेगा सिक्का.. नतीजों से धीरे-धीरे साफ होता जा रहा है. 23 नवंबर 2024 विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का दिन है. शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में महायुति और एमवीए में टक्कर दिख रही है. वहीं, झारखंड में जेएमएम प्लस और भाजपा गठबंधन में जंग जारी है. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही 15 राज्यों में 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में यूपी उपचुनाव में सीएम योगी का जलवा दिख रहा है. आज वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीट के भी नतीजे आ रहे हैं. वायनाड में प्रियंका चौधरी चुनावी रेस में हैं. महाराष्ट्र में एक चरण में वोटिंग (20 नवंबर) हुई तो झारखंड में दो चरण (13 नवंबर और 20 नवंबर) में वोट डाले गए हैं. सुबह आठ बजे से ही सभी सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान भी आने लगे हैं. महाराष्ट्र (288 सीट) में जादुई आंकड़ा पाने के लिए 145 सीटों की जरूरत है, जबकि झारखंड (81 सीट) में 42 सीटे लाने पर काम बन जाएगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 66 फीसदी वोटिंग हुई. यह 1995 के बाद सबसे अधिक है. 2019 के चुनाव में 61.1 फीसदी मतदान हुआ था. विधानसभा चुनाव का सटीक रिजल्ट जानना चाहते हैं तो आप न्यूज18 हिंदी के साथ बने रहें.
Maharashtra-Jharkhand Chunav Results 2024 Live Updates: