November 23, 2024, 15:11 (IST)
मैं आधुनिक अभिमन्यु, चक्रव्यूह को तोड़ना जानता हूं: फडणवीस
महायुति की जीत पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘महाराष्ट्र की जनता ने अप्रत्याशित जीत दी है. उससे स्थापित होता है कि महाराष्ट्र मोदी जी के पीछे है और उनके नारा एक है तो सेफ है को समर्थन दिया है. लाडली बहनों ने हमें आशीर्वाद दिया है. लोकसभा के फेक नैरेटिव के खिलाफ राष्ट्रवादी ताकतों ने फेक नैरेटिव को समाप्त कर दिया. पोलराइजेशन का प्रयास सफल नहीं हुआ. यहां संतों की परम्परा हुआ और हमें साधू संतों का आशीर्वाद मिला है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत दादा पवार, रामदास आठवले और छोटी पार्टियों ने मिलकर साथ में लड़ाई लड़ी है. मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह को तोड़ना जानता हूं.
November 23, 2024, 15:08 (IST)
Devendra Fadnavis Maharashtra Chunav Result 2024 LIVE: सीएम पद को लेकर कोई भी विवाद नहीं: देवेंद्र फडणवीस
महायुति में सीएम पद पर खींचतीन की खबरों पर देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम पद को लेकर कोई भी विवाद नहीं है. पहले से तय है कि सभी तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी. एकनाथ शिंदे, अजीत दादा पवार और हमारे पार्टी अध्यक्ष और हमारे पार्लियामेंट्री बोर्ड से बातचीत होगी और नाम तय होगा.
November 23, 2024, 15:06 (IST)
Maharashtra Chunav Result 2024 Live updates:महायुति की जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति ने एक साथ मिलकर काम किया है और यह जनता के विश्वास की जीत है. फेक नैरेटिव के खिलाफ जनता ने वोट दिया. हम आधुनिक अभिमन्यु हैं जो चक्रव्यू तोड़ देते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता को प्रणाम कर आभार जताया.
November 23, 2024, 14:59 (IST)
Chunav Result 2024 LIVE: इंस्टाग्राम पर फोलोअर्स 5.6 मिलियन, वोट मिले 131
बिग बॉस फेम एजाज खान को इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स होने के बावजूद 131 वोट मिले.
रियलिटी शो बिग बॉस फेम एजाज खान ने वर्सोवा सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के समर्थन से मैदान में उतरे एजाज खान अपने 5.6 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को वोट में बदलने में विफल रहे.
18 राउंड की मतगणना के बाद एजाज खान केवल 131 वोट हासिल करने में सफल रहे, जो कि NOTA (इनमें से कोई नहीं) विकल्प से काफी पीछे रहे, जिसे निर्वाचन क्षेत्र के 1,022 मतदाताओं ने चुना था.
November 23, 2024, 14:43 (IST)
Chunav Result 2024 LIVE: शिंदे-आदित्य ठाकरे जीते, पृथ्वीराज चव्हाण की हार
उद्धव सेना के आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से जीत हासिल की है. शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे ने कोपरी-पचपाखड़ी से जीत दर्ज की है. वहीं, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण कराड दक्षिण विधानसभा सीट से हार गए हैं. मौजूदा विधायक एकनाथ शिंदे को अपने दिवंगत गुरु आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार मनोज शिंदे से भी विरोध का सामना करना पड़ा, जिन्हें हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था.
Shiv Sena’s Eknath Shinde Wins From Kopri-Pachpakhadi In Thane
Shiv Sena’s Eknath Shinde has won from Kopri-Pachpakhadi in Thane. Eknath Shinde, the incumbent MLA, encountered opposition from Kedar Dighe, the nephew of his late mentor Anand Dighe, as well as Independent candidate Manoj Shinde, who had been recently expelled from the Congress for anti-party activities.
November 23, 2024, 14:24 (IST)
Maharashtra Chunav Result 2024 LIVE: महायुति के संयोजक प्रसाद लाड बोले- बीजेपी का होना चाहिए मुख्यमंत्री
महायुति के संयोजक प्रसाद लाड ने महाराष्ट्र के सीएम पोस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रसाद लाड ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा का होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यह मोदी जी की जीत है, यह फडणवीस की जीत है. लाडला बहना योजना की जीत है. यह महायुति की प्रचंड जीत है. वोट जिहाद के खिलाफ धर्मयुद्ध की जीत है. कल्याणकारी योजनाओं की जीत है.’
November 23, 2024, 14:22 (IST)
Punjab UPchunav Result live: पंजाब में अरविंद केजरीवाल को गुड न्यूज
पंजाब विधानसभा उपचुनाव की चार सीटों में से तीन सीटों पर आम आदमीं ने जीत दर्ज की है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत हुई है. पंजाब के डेरा बाबा नानक, चब्बेबाल और गिद्दड़बाहा में आम आदमीं पार्टी की जीत हुई है. वहीं, बरनाला विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने जीत दर्ज की है.
November 23, 2024, 14:19 (IST)
Maharashtra Chunav Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में छोटी पार्टियां छाप छोड़ने में नाकाम
राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहीं. रुझानों में सत्ताधारी महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. अभी महायुति 224 सीटों पर आगे है, जबकि महाविकास अघाड़ी 59 सीटों पर सिमटता दिख रहा है.
November 23, 2024, 14:00 (IST)
Maharashtra Chunav Result 2024 LIVE: कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट की हुई बड़ी हार
कांग्रेस के दिग्गज नेता बालासाहेब थोराट को संगमनेर में हार का सामना करना पड़ा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन 288 विधानसभा सीट में से 217 सीट पर बढ़त के साथ राज्य में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर है.
November 23, 2024, 13:59 (IST)
Maharashtra Chunav Result 2024 LIVE: देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र जीत का क्रेडिट किसे दिया?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव में ‘महायुति’ के प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ने के साथ ही शनिवार को इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को दिया. फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है.’ प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’ का नारा दिया था.
November 23, 2024, 13:50 (IST)
Maharashtra Election Result 2024 LIVE: CM पद के लिए महाराष्ट्र में फडणवीस कैंप हुआ एक्टिव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद देवेंद्र फडणवीस कैंप एक्टिव हो गया है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी मुख्यमंत्री पद मांग सकती है. रेस में फडणवीस सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि, फाइनल फैसला आलाकमान के हाथ में है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर्स के साथ कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे हैं. ये कार्यकर्ता जश्न के लिए फडणवीस के घर पहुंचे हैं.
November 23, 2024, 13:45 (IST)
Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में कौन होगा महायुति का सीएम?
November 23, 2024, 13:39 (IST)
UP upChunav Result 2024 LIVE: यूपी उपचुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर क्या बोल गए केशव मौर्य
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य में उपचुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक है तो सेफ है’ नारे को दिया. हालांकि, वह सीएम योगी बंटेंगे तो कटेंगे नारे को क्रेडिट नहीं दिया. भाजपा ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड में पूरे चुनाव प्रचार के दौरान इसे चुनावी नारा बनाया था. महाराष्ट्र में महायुती की सरकार बनने जा रही है जबकि उत्तर प्रदेश की 9 में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जहां उपचुनाव हुए थे. हालांकि, पार्टी झारखंड में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही जहां JMM के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन ने राज्य में सत्ता बरकरार रखी.
November 23, 2024, 13:09 (IST)
Maharashtra Election Result 2024 LIVE: फडणवीस की मां नें कर दिया बड़ा इशारा
महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस ने ग्राउंड पर जो काम किया, उसका असर अब चुनावी नतीजों में दिख रहा है. देवेंद्र फडणवीस की मां ने कहा, ‘मेरा बेटा दिल्ली नहीं जाना चाहता.’ देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता ने कहा कि उनके बेटे ने चुनाव के लिए 24 घंटे काम किया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने खाने-पीने और दिनचर्या की भी परवाह नहीं थी. उन्होंने कहा कि देवेंद्र मुंबई में ही रहना चाहते हैं और दिल्ली नहीं जाना चाहते.
November 23, 2024, 13:02 (IST)
Maharashtra Chunav Result Live: एकनाथ शिंदे ने सीएम पोस्ट पर क्या कहा?
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति प्रचंड जीत हासिल करता दिख रहा है. महायुति अब महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तैयारी में है. इस बीच मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने राज्य के मतदाताओं को गठबंधन को मजबूत जनादेश देने के लिए आभार व्यक्त किया. अपने डिप्टी देवेंद्र फडणवीस के बारे में चल रही सीएम पद के अटकलों पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. शिंदे ने आगे महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं महाराष्ट्र की जनता का आभारी हूं. यह एक शानदार जीत है. मैंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि महायुती को शानदार जीत मिलेगी. मैं समाज के सभी वर्गों को धन्यवाद देता हूं और सभी महायुती दलों के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं.’
November 23, 2024, 12:42 (IST)
Maharashtra Chunav Result 2024 LIVE: अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस को घुमाया फोन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत देखते ही अमित शाह ने मुंबई फोन घुमाया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को फोन पर बधाई दी है. महाराष्ट्र में महायुति अभी 214 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महाविकास अघाड़ी 66 सीटों पर रेंग रहा है.
November 23, 2024, 12:12 (IST)
Bihar Upchunav Result 2024 Live: बिहार में सामने आया पहला रिजल्ट, BJP ने मारी पाजी
बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव का पहला रिजल्ट सामने आ गया है. बिहार की चार सीटों तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ उपचुनाव हुए. इनमें से तरारी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने बाजी मारी है. उन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवारराजू यादव (लेफ्ट) को हरा दिया है. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से औपचारिक घोषणा होना बाकी है. 11वें राउंड में विशाल प्रशांत 9745 वोट से आगे चल रहे थे.
November 23, 2024, 12:07 (IST)
Punjab UpChunav Result 2024 LIVE: पंजाब में 4 में से AAP 3 सीट पर चल रही आगे
पंजाब में चार विधानसभा उपचुनाव में तीन सीटों पर आम आदमीं पार्टी आगे चल रही है. वहीं, एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे है. गिददडबाह, डेरा बाबा नानक और चब्बेबाल में तीनों सीटों पर आम आदमीं पार्टी आगे है. वहीं, बरनाला में कांग्रेस की लीड है. बीजेपी मुकाबले में पिछड़ चुकी है.
November 23, 2024, 12:04 (IST)
Chunav Result 2024 LIVE: शरद पवार ने ऐसा चुनाव नहीं देखा, BJP का स्ट्राइक रेट गजब
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति केे सामने महाविकास अघाड़ी पस्त हो चुकी है. महायुति बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. इस चुनाव में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट भाजपा का है. भाजपा 84 फीसदी के स्ट्राइक रेट से आगे लीड कर रही है. सबसे खराब हालत तो शरद पवार की है. शरद पवार की अब तक की राजनीतिक जीवन में इतनी बुरी हालत नहीं रही.
महायुति का स्ट्राइक रेट:-
BJP-84% (122/145)
SHS-71% (58/81)
NCP-62% (37/59)
एमवीए का स्ट्राइक रेट
Congress-19.2% (20/102)
SHSUBT-20.6% (18/92)
NCPSP-11.6% (10/86)
November 23, 2024, 11:42 (IST)
Chunav Result 2024 LIVE: चुनावी नतीजे साफ होते ही कांग्रेस ने ईवीएम पर उठाया सवाल
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि जब तक ईवीएम है निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता. ईवीएम का जीत के लिए इस्तेमाल बड़ी चतुराई से करते हैं. हर जगह नहीं करते क्योंकि जनता को शक हो जाएगा. महाराष्ट्र के नतीजे को स्वीकार नहीं करना चाहिए. मैं अपनी पार्टी से भी कहूंगा. सड़क पर उतरने और आंदोलन का वक्त है. ईवीएम हटाना चाहिए. महाराष्ट्र में ईवीएम का दुरुपयोग किया, झारखंड में नहीं किया. सेलेक्टिव किया. झारखंड में भी इनकी मेहरबानी. महाराष्ट्र में जितना था इनको क्योंकि अडानी को बचाना था. संजय राउत ठीक कह रहे हैं. ईवीएम का नतीजा है जनता का नहीं. स्वीकार नहीं करना चाहिए नतीजा.
Chunav Result 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार बनाती दिख रही है. महाराष्ट्र में महायुति की ऐसी आंधी आई कि महाविकास अघाड़ी कहीं नहीं टिक पाया और चारों खाने चित हो गया. वहीं, झारखंड में हेमंत सोरेन ने एनडीए को इंडिया गठबंधन का दमखम दिखा दिया. महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 सीटों समेत उपचुनाव की 48 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. महाराष्ट्र में महायुति अभी 200 से अधिक सीट पर लीड कर रहा है. उधर राजस्थान- यूपी के उपचुनाव में भी भाजपा की आंधी दिख रही है. महाराष्ट्र में महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है तो झारखंड में इंडिया गठबंधन ने. 23 नवंबर 2024 को सुबह आठ बजे से ही विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए काउंटिंग जारी है. महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति ने एमवीए को पटखनी दी है. वहीं, झारखंड में इंडिया अलांयस की सरकार बरकरार रहती नजर आ रही है. वानायड सीट पर प्रियंका गांधी आगे चल रही हैं. विधानसभा चुनाव का सटीक रिजल्ट जानना चाहते हैं तो आप न्यूज18 हिंदी के साथ बने रहें.
Maharashtra-Jharkhand Chunav Results 2024 Live Updates: