रूठ गए एकनाथ शिंदे? मुंबई छोड़ गांव के लिए निकले एक्टिंग सीएम

4 days ago

News18 हिंदी - महाराष्ट्र

रूठ गए एकनाथ शिंदे? इधर महायुति की बैठक टली, उधर अपने गांव के लिए निकले एक्टिंग सीएम

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

मुंबई. महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव का संपन्‍न हुए तकरीबन 10 दिन हो चुके हैं. चुनाव के नतीजों को आए हुए भी एक हफ्ता हो गया है. महायुति ने दो तिहाई बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की है. इसके बावजूद अभी तक गठबंधन के घटक दल अभी तक नए मुख्‍यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं कर सके हैं. इस बीच दो बड़ा डेवलपमेंट हुआ है. पहला, महायुति की अहम बैठक होने वाली थी, जिससे टाल दिया गया है. दूसरी तरफ दिल्‍ली यात्रा के बाद महाराष्‍ट्र के कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे सतारा स्थित अपने गांव के लिए निकल गए हैं. ऐसे वक्‍त में जब गठबंधन की तरफ से मुख्‍यमंत्री का चेहरा अभी तक घोषित नहीं किया गया है, एकनाथ शिंदे के मुंबई छोड़ने पर कई तरह की बातें होने लगी हैं. इनमें सबसे अहम है- क्‍या एकनाथ शिंदे रूठे हुए हैं?

(इनपुट: प्रीति सोमपुरा)

Tags: Eknath Shinde, Maharashtra Elections, Maharashtra News, News

FIRST PUBLISHED :

November 29, 2024, 19:04 IST

Read Full Article at Source