श‍िवसेना-बीजेपी में तनातनी, श‍िंंदे के विधायक ने BJP नेताओं पर जड़े आरोप

4 days ago

महाराष्‍ट्र में शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद सरकार गठन को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो पाया. मुख्‍यमंत्री कौन होगा, डिप्‍टी सीएम बनाया जाएगा या नहीं, एकनाथ शिंदे और अज‍ित पवार की भूमिका क्‍या होगी? इसे लेकर सस्‍पेंस है. कहा तो यहां तक जा रहा है क‍ि एकनाथ शिंदे नाराज हैं और इसी वजह से महायु‍त‍ि की शुक्रवार को होने वाली बैठक टाल दी गई. लेकिन अभी तक क‍िसी भी नेता ने तनातनी की बात नहीं की. पहली बार शिंदे के नेतृत्‍व वाले श‍िवसेना के एक विधायक ने बीजेपी के ख‍िलाफ बयानबाजी की, ज‍िससे तनातनी खुलकर सामने आ गई है.

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने बीजेपी नेता प्रतापराव जाधव पर आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने प्रचार के दौरान उनकी कोई मदद नहीं की. उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. बुलढाणा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए संजय गायकवाड़ ने बीजेपी नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाए. कहा-पार्टी का कोई नेता मेरे साथ नहीं था. हमारे महागठबंधन में किसी भी दल का कोई नेता हमारे साथ नहीं था. संजय गायकवाड़ ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कई नेता, हमारे केंद्रीय मंत्री हमारे साथ नहीं हैं.

क‍िसके क्‍या आरोप
संजय गायकवाड़ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा विधायक संजय कुटे और हमारे केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने हमारे विपक्षी दल के उम्मीदवार का टिकट भी फाइनल कर दिया था. उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले शिंदे गुट के पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने बीजेपी से एकनाथ शिंदे को सम्मान देने की अपील की. शेवाले ने कहा कि विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया और हम सफल रहे. यह उनके ढाई साल का कामकाज पर मुहर है. इन बयानों के बाद कहा जा रहा है क‍ि बीजेपी और श‍िवसेना के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

द‍िलचस्‍प था नतीजा
दिलचस्प बात यह है कि बुलढाणा विधानसभा का नतीजा चौंकाने वाला था. शिवसेना विधायक संजय गायकवाड को उद्धव गुट के श‍िवसेना उम्मीदवार जयश्री शेलके ने कड़ी टक्कर दी. आखिरी राउंड तक विधायक संजय गायकवाड़ और जयश्री शेलके के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, आखिरकार विधायक संजय गायकवाड़ ने 841 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की. इस जीत के बाद पहली बार गायकवाड़ ने अपने सहयोगी पर गंभीर आरोप लगाया है.

Tags: Eknath Shinde, Maharashtra Elections, Maharashtra News, News

FIRST PUBLISHED :

November 29, 2024, 22:19 IST

Read Full Article at Source