साइक्‍लोन फेंजल: 90 KM की रफ्तार से भारत से टकराएगी तबाही, IMD का रेड अलर्ट

4 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

साइक्‍लोन फेंजल: 90 KM की रफ्तार से भारत से टकराएगी तबाही, IMD का रेड अलर्ट, चेन्‍नई में 13 फ्लाइट कैंसल

नई दिल्‍ली/चेन्‍नई. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान फेंजल अब प्रचंड रूप धारण कर चुका है. इसे देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. साइक्‍लोन के तमिलनाडु और पुडुचरी के तटों से टकराने की आशंका है. साइक्‍लोन फेंजल 90 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार हवा के साथ तट से टकराएगा. लैंडफॉल के बाद इसकी प्रचंडा में कमी आने की संभावना जताई गई है. IMD ने साइक्‍लोनिक स्‍टॉर्म के प्रभाव के चलते भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार जताए हैं. प्रभावित इलाकों के लोगों के साथ ही प्रशासन को भी सजग और सतर्क रहने की सलाह दी गई है. चक्रवाती तूफान के प्रभाव को देखते हुए चेन्‍नई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 13 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.

IMD के विज्ञानियों का कहना है कि साइक्‍लोन फेंजल भारत के तटों से 30 नवंबर को दोपहर के आसपास टकराएगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है. साइक्‍लोन फेंजल का असर दिखना शुरू भी हो चुका है. उत्‍तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी में शुक्रवार को भी अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड की गई है. साइक्‍लोन के लैंडफॉल के बाद भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मूसलाधार बारिश और तेज हवा के चलते जरूरी वस्‍तुओं की आपूर्ति के साथ ही बिजली और ट्रैफिक सिस्‍टम के गड़बड़ाने की भी आशंका है. संबंधित इलाकों के प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

Tags: Bay of bengal, Bay of Bengal Cyclone, Chennai news, IMD alert

FIRST PUBLISHED :

November 29, 2024, 23:00 IST

Read Full Article at Source