वदिवेल गोपाल और मासी सदइयां देश ही नहीं विदेश में भी सांप पकड़ते हैं. (फोटो- social media )
केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा देश की महान हस्तियों को दिए जाने वाले पद्म सम्मान की घोषणा बुधवार को हुई है. ...अधिक पढ़ें
News18HindiLast Updated : January 26, 2023, 18:43 IST
नई दिल्ली. केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा देश की महान हस्तियों को दिए जाने वाले पद्म सम्मान की घोषणा बुधवार को हुई है. इसमें तमिलनाडु के दो दोस्त वदिवेल गोपाल और मासी सदइयां भी शामिल हैं जो सांप पकड़ते हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई इस घोषणा में ये दोनों गुमनाम नायक है. इनके बारे में बहुत कम जानकारी थी, लेकिन ये दोनों भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में काम कर रहे है और जैव विविधता, इकोसिस्टम और हेल्थ केयर के लिए बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं.
केंद्र सरकार ने इस बात को समझा और इन्हें इनके परंपरागत ज्ञान, कौशल और लंबे समय से की गई सेवा के लिए देश के सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. इन्हें सामाजिक कार्य (पशु कल्याण) श्रेणी में यह अवॉर्ड दिया गया है. वदिवेल गोपाल और मासी सदइयां को 106 लोगों में शामिल करते हुए सरकार ने सम्मानित किया है. ये दोनों मित्र अपने पूर्वजों से मिले ज्ञान के हिसाब से ही काम करते हैं. इन्हें सर्प विशेषज्ञ माना जाता है. वे तमिलनाडु के निवासी है, लेकिन देश के कई हिस्सों और दूसरे देशों में भी सांप पकड़ने के लिए जाते रहे हैं.
इरुला जनजाति सांपों को संरक्षित भी करती है
वे सांपों को पकड़ने के साथ-साथ लोगों को सांपों के बारे में जानकारी भी देते हैं और उसके जहर आदि के बारे में बताते हैं. सांप एक्सपर्ट वदिवेल गोपाल और मासी सदइयां लोगों को जागरूक करते हैं. ये इरुला जनजाति से आते हैं जो जंगलों और ग्रामीण इलाकों में रहते हुए सांपों को पकड़ने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने देने का काम करती है. दरअसल ये लोग सांपों को जमा करने, उन्हें पालने और संरक्षित करने का काम भी करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Padma awards, Tamil nadu
FIRST PUBLISHED :
January 26, 2023, 18:42 IST