चंडीगढ़/स्वाति भान. पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने शनिवार को विधानसभा में राज्य की वित्तीय स्थिति पर पेश किए गए श्वेत पत्र में दावा किया है कि पंजाब की आर्थिक हालत लगातार खराब होती जा रही है और इस महीने समाप्त होने वाली जीएसटी मुआवजा व्यवस्था के साथ ही यह ‘पूरी तरह से धराशायी’ हो जाएगा. भगवंत मान सरकार के पहले बजट के पेश होने से ठीक दो दिन पहले सदन में श्वेत पत्र पेश किया गया. श्वेत पत्र में दावा किया गया कि राज्य कर्ज के जाल में फंसा है, जहां पुराने कर्ज को चुकाने के लिए और ज्यादा कर्ज जमा किया जा रहा है, जबकि नए कर्ज का इस्तेमाल राज्य के भविष्य के विकास के लिए किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AAP, Bhagwant Mann
FIRST PUBLISHED :
June 25, 2022, 18:51 IST