10 लाख के पैकेज वाली नौकरी छोड़ शुरू की नर्सरी,फ्री में पौधे बांट रही ये लड़की

1 week ago

वडोदरा: युवा अब पर्यावरण को बचाने और आने वाली पीढ़ी के लिए एक साफ-सुथरा पर्यावरण देने के लिए जागरूक हो रहे हैं. जहां पर्यावरण को बचाने के लिए कई गतिविधियां चल रही हैं. बता दें कि वडोदरा की रिचा सकरे, जो पेशे से इंजीनियर और शौक से पर्यावरण प्रेमी हैं, ने पेड़ लगाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है.

रिरिचा सकरे एक कुशल और टैलेंटेड महिला हैं, जिनका सालाना पैकेज लगभग दस लाख रुपये था और वो वडोदरा की एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थीं. पहले “सॉफ्ट पाथ” नामक कंपनी के भर्ती विभाग (Recruitment Department) में टीम लीडर थीं. MBA की डिग्री ली थी, लेकिन समाज और जीवन के लिए कुछ सार्थक करने की चाह ने उनके दिल में पर्यावरण के प्रति प्यार को और बढ़ा दिया.

क्विराकी टाउन: पर्यावरण का खजाना
रिचा, जो कि एक प्रकृति प्रेमी हैं, ने “क्विराकी टाउन” नाम की नर्सरी बनाई, जिसमें विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे, इको-फ्रेंडली पेड़, औषधीय पौधे और सजावटी पौधे शामिल हैं. रिचा पिछले दो सालों से जरूरतमंदों को मुफ्त में औषधीय पौधे बांट रही हैं. आज वे केवल गुजरात में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में इन पौधों और पेड़ों की बिक्री कर रही हैं. इस नर्सरी को शुरू करने में करीब पांच लाख रुपये का निवेश किया गया था.

उद्यमिता से ज्यादा समाजसेवा
इस पहल के बारे में रिचा कहती हैं कि इस काम से उन्हें मानसिक शांति और संतुष्टि मिलती है और वह आने वाली पीढ़ी के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं. उनका मानना है कि इस कार्य से वह समाज में जागरूकता फैला रही हैं और एक महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं.

पेड़ लगाने का उद्देश्य
रिचा का मानना है कि हर घर में एक पेड़ होना चाहिए. उन्होंने यह संदेश दिया कि पेड़ न सिर्फ वातावरण को ठंडक देते हैं, बल्कि जीवन में मिठास भी भरते हैं. पेड़ों की देखभाल और उन्हें बढ़ाना एक कला है. उनका उद्देश्य इस व्यवसाय को पैसे कमाने के लिए नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने और मानसिक शांति पाने के लिए शुरू किया था.

गांव में कैंसर देख, इस किसान ने शुरू की ऑर्गेनिक फार्मिंग, सिर्फ 50 हजार खर्च कर कमा रहे 6 लाख

रिचा ने बताया कि उनका बेटा अब 5 साल का हो गया है और उन्होंने यह संकल्प लिया है कि जैसे-जैसे उनका बेटा बड़ा होगा, वह हर साल उतने पेड़ लगाएंगे. साथ ही, वह चाहती हैं कि लोग अपने घरों और कार्यस्थलों पर इंडोर प्लांट्स रखें ताकि ताजगी और ऑक्सीजन मिल सके.

वडोदरा को हरा-भरा बनाने का संकल्प
रिचा का सपना है कि वडोदरा शहर के हर घर में एक पेड़ जरूर हो. उन्होंने वडोदरा के हर निवासी से अपनी व्यक्तिगत मुहिम में शामिल होने की अपील की है. उनके पर्यावरण प्रेम और प्रकृति संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयास हर युवा के लिए एक प्रेरणा बनेंगे.

Tags: Local18, Special Project

FIRST PUBLISHED :

November 13, 2024, 12:50 IST

Read Full Article at Source