12वीं के बाद BBA और BCA में से कौन सा कोर्स करें? किसमें मिलेगी अच्छी सैलरी?

1 month ago

नई दिल्ली (BBA vs BCA Difference). इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर चिंतित होंगे. 12वीं कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम से पास करने वाले स्टूडेंट्स के पास करियर के बहुत ऑप्शन होते हैं. उनमें से बेस्ट को चुन पाना उनके लिए आसान नहीं होता है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स 12वीं के बाद बीबीए या बीसीए कोर्स की पढ़ाई करते हैं. ये दोनों ही बैचलर लेवल के कोर्स हैं और इनमें एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

बीबीए और बीसीए कोर्स का सिलेबस एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. ज्यादातर स्टूडेंट्स बीबीए या बीसीए करने के बाद एमबीए या एमसीए कोर्स में एडमिशन लेते हैं. अगर आप 12वीं के बाद करियर पाथ को लेकर स्ट्रेस में हैं तो आपको बीबीए और बीसीए के बीच के सभी बेसिक और एडवांस अंतर पता होने चाहिए. इससे सही फैसला लेना आसान हो जाएगा. जानिए बीबीए और बीसीए में क्या अंतर है और किसमें ज्यादा बेहतर सैलरी मिलती है.

BBA Full Form: बीबीए क्या है?
बीबीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है. इस अंडरग्रेजुएट कोर्स की अवधि 3 साल है. बीबीए सिलेबस में बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, अकाउंटिंग जैसे विषय शामिल हैं. इसमें स्टूडेंट्स को बिजनेस मैनेजमेंट की बेसिक थ्योरी और टेक्नीक्स के बारे में पढ़ाया जाता है. बीबीए के बाद मैनेजमेंट, मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, एंटरप्रेन्योरशिप आदि क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं. बीबीए पास करने के बाद 4-6 लाख रुपये सालाना वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बीबीए और बीकॉम में क्या अंतर है? किस कोर्स के बाद तुरंत मिल जाएगी नौकरी?

BCA Full Form: बीसीए क्या है?
बीसीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है. इस यूजी कोर्स की अवधि भी 3 साल है. बीसीए सिलेबस में कंप्यूटर साइंस, प्रोग्रामिंग, डेटाबेस, नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे विषय शामिल हैं. इसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है. बीसीए की डिग्री हासिल करने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आईटी, डेटा साइंस और एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं. बीसीए पास युवाओं की एवरेज सैलरी 5-10 लाख रुपये सालाना होती है.

Difference Between BBA and BCA: बीबीए और बीसीए में 10 अंतर
बीबीए और बीसीए, दोनों ही अंडरग्रेजुएट कोर्स हैं. दोनों की अवधि 3 साल हैं. दोनों में ही एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. लेकिन बीबीए और बीसीए में कई बड़े अंतर भी हैं, जिनकी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए.

1. पाठ्यक्रम
– बीबीए सिलेबस (BBA Syllabus): बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, अकाउंटिंग
– बीसीए सिलेबस (BCA Syllabus): कंप्यूटर साइंस, प्रोग्रामिंग, डेटाबेस, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

2. अवधि
– दोनों 3 साल के कोर्स हैं

यह भी पढ़ें- सीए और सीएस में क्या अंतर है? किसमें मिलेगा लाखों का पैकेज?

3. लक्ष्य
– बीबीए: बिजनेस मैनेजमेंट में ट्रेनिंग
– बीसीए: कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में ट्रेनिंग

4. करियर ऑप्शन
– बीबीए करियर ऑप्शन (BBA Career Options): मैनेजमेंट, मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, एंटरप्रेन्योरशिप
– बीसीए करियर ऑप्शन (BCA Career Options): सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आईटी, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

5. सैलरी
– बीबीए सैलरी (BBA Salary): औसत वेतन 4-6 लाख रुपये सालाना
– बीसीए सैलरी (BCA Salary): औसत वेतन 5-10 लाख रुपये सालाना

6. शैक्षिक योग्यता
– बीबीए एलिजिबिलिटी (BBA Eligibility): 12वीं में कम से कम 50% अंक
– बीसीए एलिजिबिलिटी (BCA Eligibility): 12वीं में कम से कम 50% अंक और गणित/कंप्यूटर साइंस के साथ 12वीं

7. स्किल्स
– बीबीए (BBA Skills): कम्युनिकेशन, लीडरशिप, टीमवर्क
– बीसीए (BCA Skills): प्रोग्रामिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, डेटा एनालिसिस

8. नौकरियां
– बीबीए (BBA Jobs): बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग
– बीसीए (BCA Jobs): आईटी, सॉफ्टवेयर, ई-कॉमर्स

9. हायर एजुकेशन
– बीबीए के बाद क्या करें: एमबीए, पीजीडीएम
– बीसीए के बाद क्या करें: एमसीए, एमटेक

यह भी पढ़ें- MBA और MCA में क्या अंतर है? लाखों की सैलरी के लिए किसमें लें एडमिशन?

10. रोजगार क्षेत्र
– बीबीए: निजी क्षेत्र, सरकारी क्षेत्र
– बीसीए: आईटी कंपनियां, सॉफ्टवेयर कंपनियां, स्टार्टअप्स

Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career

FIRST PUBLISHED :

October 6, 2024, 12:06 IST

Read Full Article at Source