2000 करोड़ का खेल... ज‍िसमें आया था बाबा सिद्धीकी का नाम, जानें इनसाइड स्‍टोरी

1 month ago

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भले ही बाबा सिद्धीकी की हत्‍या की ज‍िम्‍मेदारी ली है, लेकिन पुल‍िस इस हत्‍याकांड की तह तक जाना चाहती है. जानना चाहती है क्‍या सलमान खान से उनकी दोस्‍ती ही, इस हत्‍या के पीछे वजह है. या कहानी कुछ और है… पुल‍िस शुरुआती जांच में 2000 करोड़ के उस गड़बड़झाले को भी देख रही है, जिसमें बाबा सिद्धीकी का नाम आया था. यहां तक क‍ि उनकी कुछ संपत्‍त‍ि भी ईडी ने अटैच की थी. आइए जानते हैं आख‍िर ये पूरा प्रोजेक्‍ट है क्‍या…

मुंबई पुल‍िस की शुरुआती जांच स्लम रिडेवलपमेंट अथॉरिटी (SRA Project) पर आकट टिक गई है. बाबा सिद्दीकी 2000 से 2004 तक महाराष्ट्र हाउसिंग एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष थे. तब उन पर कई तरह के आरोप लगे. कहा गया क‍ि इस पद पर रहते हुए बाबा सिद्दीकी ने अपने पद का दुरुपयोग किया. ईडी इस मामले की जांच कर रही है.

462 करोड़ की संपत्ति जब्त
इसी मामले में 2018 में ईडी ने बाबा सिद्दीकी की बांद्रा वेस्ट में 462 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की थी. बाबा सिद्दीकी पर एसआरए प्रोजेक्ट में पिरामिड डेवलपर्स की मदद करने का आरोप लगा था. यह घोटाला करीब 2 हजार करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. पुल‍िस इस बात की जांच कर रही है क‍ि कहीं इस प्रोजेक्‍ट की वजह से तो बाबा सिद्धीकी की हत्‍या नहीं की गई.

चौथा आरोप भी पुल‍िस की ग‍िरफ्त में 
इस बीच पुल‍िस सूत्रों का कहना है क‍ि बाबा सिद्धीकी को मारने के ल‍िए आरोपी मिर्ची स्‍प्रे लेकर आए थे. पहले उन्‍हें मिर्ची स्‍प्रे डालकर घायल कर देना चाहते थे, उसके बाद उन्‍हें गोल‍ियों से छलनी करने का इरादा था. लेकिन उससे पहले ही एक आरोपी ने 6 गोल‍ियां दाग दी और आख‍िरकार बाबा सिद्धीकी की मौत हो गई. पुल‍िस ने इस मामले में चौथे आरोपी को भी ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है.

Tags: Mumbai crime, Mumbai Crime Branch, Mumbai Crime News, Mumbai police

FIRST PUBLISHED :

October 13, 2024, 19:18 IST

Read Full Article at Source