45 KM की रफ्तार से सुबह-सुबह टकराया तूफान, बारिश से आफत, जानें दिल्ली का मौसम?

1 month ago

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा गहरा दबाव लगातार पश्चिम और उत्तर-पश्चिम तट की ओर बढ़ रहा है. बुधवार सुबह यानी 17 अक्टूबर को चेन्नई के तट से टकराने की संभावना है. पूर्वोत्तर मानसून के एक्टिव हो जाने के बाद से प्रायद्वीपीय भारत में चेन्नई से लेकर बेंगलुरु, केरल और आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. आम जनजीवन तबाह है. बेंगलुरु में लगातार बारिश के वजह से आईटी कंपनियों ने अपने एम्पलॉइज को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है. स्कूल कॉलेज को बारिश की वजह से बंद कर दिया गया है. यही हाल पांडिचेरी का भी है.

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर दर्ज की गई यहां पर 300 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, चेन्नई, रॉयल सीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु में दिनभर बारिश होती रही. बुधवार को दोपहर में तमिलनाडु के चेन्नई में बारिश से राहत मिली. हालांकि, आज भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया बंगाल की खाड़ी में जैसे-जैसे साइक्लोनिक सर्कुलेशन कमजोर होता जाएगा, वैसे ही बारिश से राहत मिलेगी.

मौसम विभाग ने बताया की बंगाल की खाड़ी में बन रहे डीप डिप्रेशन वाला साइक्लोन बुधवार की सुबह 6 बजे तक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच पांडिचेरी के पास तट पर टकरा सकता है. इस साइक्लोन की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे और टकराने के बाद 45 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी इलाका और अंदरुनी कर्नाटक के बेंगलुरु वाले हिस्से और रॉयल सीमा में मूसलाधार बारिश हो सकती है. आईएमडी ने मौसम की प्रणाली को देखते हुए इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

पूर्वोत्तर मानसून और बंगाल की खाड़ी में मौसमी हलचल की वजह से केरल कर्नाटक तेलंगाना आंध्र प्रदेश कोकण महाराष्ट्र और गुजरात के दक्षिणी हिस्से में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में गरज तड़प के साथ बारिश हो सकती है.

इधर दिल्ली में भी तापमान में लगातार बदलाव दिख रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि दशहरा खत्म होते ही दिल्ली की आबोहवा में बदलाव आ रहा है. वायु की गुणवत्ता लगातार गिर रही है. बुधवार को तड़के चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 230 दर्ज किया गया. यहां ग्रैप वन लागू कर दिया गया है. वहीं, मौसम के बदलाव की वजह से ठंड की सुबह-सुबह हल्की सिहरन महसूस किया जा सकता है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Tags: Delhi weather, Heavy Rainfall, Weather news

FIRST PUBLISHED :

October 17, 2024, 06:12 IST

Read Full Article at Source