₹5000 के ड्रग्स में खुलासा, पुलिस ने जोड़े सभी तार, जानिए कौन है मास्टरमाइंड

1 month ago
दिल्ली पुलिस ने कोकीन, मारिजुआना की बड़ी खेप पकड़ी, कीमत करीब 5620 करोड़ रुपयेदिल्ली पुलिस ने कोकीन, मारिजुआना की बड़ी खेप पकड़ी, कीमत करीब 5620 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: दिल्ली में 5000 करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में ऐसी कई बातें सामने आई हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा. दिल्ली पुलिस की जांच में करीब 5000 करोड़ की कोकीन की खेप के मास्टरमाइंड का कांग्रेस कनेक्शन सामने आया है. ड्रग कार्टेल का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी तुषार गोयल है. वह 2022 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में आरटीआई सेल का चेयरमैन रहा है. आरोपी के कई कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीर सामने आई है. आरोपी ने सोशल मडिया प्रोफाइल पर लिखा हुआ है- आरटीआई सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस.

आरोपी ने डिग्गी गोयल नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाया हुआ है. खुद तुषार गोयल ने स्पेशल सेल की पूछताछ में इसका खुलासा किया है कि वह साल 2022 में कांग्रेस दिल्ली का RTI सेल का प्रमुख था. इतना ही नहीं, 5000 करोड़ की कोकीन के तार दुबई से भी जुड़े पाए गए हैं. दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम स्पेशल सेल की तफ्तीश में सामने आया है, जो कोकीन का बड़ा सप्लायर है.

दरअसल, दुबई D कंपनी का ड्रग्स की खरीद फरोख्त के लिए एक सेफ जोन है. यह बात एजेंसियों को अच्छी तरह पता है. ऐसे में D कंपनी और दुबई से इस 5000 करोड़ की कोकीन के तार जुड़ना, इस एंगल पर स्पेशल सेल की पूछताछ जारी है. इस ड्रग कार्टेल की जांच में मुंबई कनेक्शन भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि मुंबई से लगातार बड़ी खेप जा रहे हैं. आखिर मुम्बई में कौन थे इसके यूजर्स, किन हाईप्रोफाइल लोगों के बीच इसे सप्लाई किया जाना था, इन सब पहलुओं की जांच में पुलिस जुटी है.

बता दें कि बुधवार को दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी . अधिकारियों ने बताया कि 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर से चार व्यक्तियों को पकड़ा और उनके पास से 602 किलोग्राम वजन की खेप जब्त की.

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) और मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल पी एस कुशवाह ने बताया कि वसंत विहार के पॉश इलाके में रहने वाला गोयल इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के लिए भारत में मादक पदार्थों का प्रमुख वितरक है. उन्होंने बताया कि अन्य तीन उसके सहयोगी हैं. कुशवाह ने बताया कि गोयल से 15 किलोग्राम कोकीन की खेप लेने जैन दिल्ली आया था, तभी एक अक्टूबर को महिपालपुर में एक गोदाम के बाहर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गोदाम में प्रतिबंधित मादक पदार्थ के 22 कार्टन मिले, जिनमें 547 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम से अधिक ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ था.

Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police, Drug Cartel, Drugs case

FIRST PUBLISHED :

October 3, 2024, 08:25 IST

Read Full Article at Source