उत्तर कन्नड़: कर्नाटक की एक ऐसी बूढ़ी दादी हैं, जिनकी न तो सुनने की शक्ति ठीक है और न ही आँखों की रोशनी पूरी है, फिर भी वह अपने परपोते की बताई बातों के अनुसार अभिनय करती हैं. ये हैं लक्ष्मी मास्तप्पा नाइक, जो देश की वरिष्ठतम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में से एक मानी जाती हैं. उम्र के लगभग 90 साल पूरे कर चुकी लक्ष्मी का जीवन के प्रति उत्साह सभी का ध्यान आकर्षित करता है.
उम्र 90 के करीब, फिर भी उत्साह बरकरार
लक्ष्मी मास्तप्पा नाइक अपने प्रपौत्र के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. उनकी वीडियो कई लोगों के लिए मनोरंजन का मुख्य साधन बन गए हैं और उनकी ऊर्जा हर किसी को प्रेरित करती है. जिस वृद्धा की हम बात कर रहे हैं, उनका नाम लक्ष्मी मास्तप्पा नाइक है. उत्तर कन्नड़ जिले के यलापुर तालुका के मन्चिकेरी की निवासी हैं और ‘ड्रामा जूनियर्स’ में चर्चित सूरज आचार्य की परदादी हैं. उम्र के 90 के करीब होने के बावजूद लक्ष्मी का जोश और जीवन का उल्लास थमने का नाम नहीं लेता.
रील्स में न दिखें तो लोग पूछते हैं
लक्ष्मी मास्तप्पा नाइक को बचपन से ही गीत-संगीत और नाटकों में गहरी रुचि थी. उनके प्रपौत्र सूरज ने उनके अंदर छुपे कलाकार को पहचाना और उसे मंच पर लाकर साकार किया. सोशल मीडिया पर उनकी इतनी लोकप्रियता है कि अगर किसी रील में वह न दिखें तो लोग तुरंत पूछने लगते हैं कि “अम्मा क्यों नहीं हैं?” उनके प्रति लोगों का प्यार और सम्मान इस कदर है.
कम सुनाई देने और कमजोर दृष्टि के बावजूद अभिनय का जुनून
इस वृद्धा को ठीक से सुनाई नहीं देता और दृष्टि भी कमजोर है, लेकिन उनके अभिनय का उत्साह कहीं कम नहीं है. सूरज को उनके साथ वीडियो बनाने में काफी समय लगता है. फिर भी, अपने प्रशंसकों की इच्छा पूरी करने के लिए सूरज पूरी मेहनत से स्क्रिप्ट तैयार करते हैं और उन्हें समझाते हैं, ताकि लक्ष्मी मास्तप्पा नाइक पूरी निष्ठा से अभिनय कर सकें.
लोगों के लिए प्रेरणा
जहां 40 साल के लोग थकान का अनुभव करते हैं, वहीं 90 साल की लक्ष्मी मास्तप्पा नाइक अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत रही हैं. उनका जीवन का जज़्बा और उनका प्रभाव देश के वरिष्ठतम इन्फ्लुएंसर्स में उन्हें एक विशिष्ट स्थान दिलाता है.
Tags: Local18, Social media, Social media influencers, Special Project
FIRST PUBLISHED :
October 25, 2024, 16:06 IST