जयपुर. राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए होने उपचुनाव के लिए कुल 94 प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं. इन नामांकन-पत्रों की सोमवार को जांच की जाएगी. प्रत्याशी 30 अक्टूबर अपना नाम वापस ले सकता है. उसके बाद मैदान में बचे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. सात सीटों में से दौसा सीट के लिए सर्वाधिक 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. सबसे कम नामांकन-पत्र सलूंबर सीट के लिए आए हैं. वहां केवल सात प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है.
निर्वाचन विभाग के अनुसार इन 94 प्रत्याशियों ने कुल 118 नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं. 28 अक्टूबर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से इनकी जांच की जाएगी. राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए ईवीएम के माध्यम से वोटिंग 13 नवंबर को होगी. उसके दस दिनों बाद 23 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी.
आप भी देख सकते हैं अपने प्रत्याशी का शपथ-पत्र
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों के साथ प्रस्तुत किए गए उनके शपथ-पत्रों को आयोग के मोबाइल एप ‘केवाईसी’ और मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं. कोई भी नागरिक और आम मतदाता इन शपथ-पत्रों में प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यताओं, चल-अचल सम्पति और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
116 सतर्कता दल चुनाव पर निगरानी रखे हुए है
चुनाव आयोग ने सातों सीटों पर निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी संबंधित सातों जिलों में कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए है. उपचुनाव क्षेत्रों में 34 अन्त:राज्य और 15 अंतरराज्यीय पुलिस नाकों समेत कुल 49 स्थानों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही चुनावी क्षेत्रों में 58 उड़न दस्ते (फ्लाइंग स्क्वाड) और 58 स्थानीय टीमों सहित कुल 116 सतर्कता दल चुनाव पर निगरानी रखे हुए है.
Tags: Assembly by election, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED :
October 27, 2024, 15:42 IST