Barhait Chunav Result 2024 LIVE: बरहेट से CM हेमंत सोरेन आगे या पीछे

6 hours ago

CM Hemant Soren Barhait Seat Result LIVE: झारखंड विधानसभा में बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार दुमका और बरहेट दोनों सीट से चुनाव जीते थे. बाद में दुमका सीट छोड़ दी थी. बरहेट हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का गढ़ रहा है. सन 2000 में झारखंड बिहार से अलग होकर नया राज्य बना था और इसी साल यहां पहली बार अलग राज्य बनने के बाद चुनाव हुआ था. तब से अब तक बरहेट सीट से जेएमएम ने किसी को जीतने का मौका नहीं दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.भाजपा ने आजसू से आये गमेलियल हेम्ब्रम को प्रत्याशी बनाया है. शुरुआती रुझानों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बार आगे चल रहे हैं या नहीं. आप हमारे साथ बने रहिए, हम यहां आपको हेमंत सोरेन की सीट के बारे में पल-पल की जानकारी LIVE देते रहेंगे.

बरहेट सीट जेएमएम की परंपरागत सीट है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार दो बार 2014 और 2019 में यहां से जीत चुके हैं. इस बार वे तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2019 के विधान सभा चुनाव में बरहेट से हेमंत सोरेन ने बीजेपी उम्मीदवार साइमन महतो को हराया था. 2014 में हेमलाल मुर्मू झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में गए थे और बीजेपी ने उन्हें बरहेट सीट से हेमंत सोरेन के खिलाफ मैदान में उतारा था. लेकिन हेमंत सोरेन ने हेमलाल मुर्मू को बुरी तरह शिकस्त दी थी. 2009 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्त मोर्चा के हेमलाल मुर्मू ने निर्दलीय उम्मीदवार विजय हांसदा को हराया था. 2005 में भी यह सीट जेएमएम के पास ही थी. उस साल जेएमएम के थॉमस सोरेन ने बीजेपी उम्मीदवार साइमन मालतो को करीब 12 हजार मतों से हराया था.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीसरी बार इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. दो बार पर चुनाव जीत चुके हैं. पिछली बार दुमका और बरहेट दोनों सीट से चुनाव जीते थे. बाद में दुमका सीट छोड़ दी थी. श्री सोरेन विकास के एजेंडे के साथ मैदान में हैं. वहीं, भाजपा ने आजसू से आये गमेलियल हेम्ब्रम को प्रत्याशी बनाया है. गमेलियल को 2019 के चुनाव में सिर्फ 2600 वोट मिले थे. पिछले चुनाव में भाजपा ने साइमन माल्टो को टिकट दिया था. साइमन को 48 हजार से अधिक मत मिले थे. साइमन टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर झामुमो के साथ हो लिये हैं.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source