Bihar News: एसीएस एस सिद्धार्थ के सामने हाथ जोड़कर क्यों रोने लगे शिक्षक?

4 weeks ago
बसतपुर हाई स्कूल के  शिक्षकों ने दहशत के कारण एसीएस एस सिद्धार्थ से ट्रांसफर की मांग की.बसतपुर हाई स्कूल के शिक्षकों ने दहशत के कारण एसीएस एस सिद्धार्थ से ट्रांसफर की मांग की.

हाइलाइट्स

अपराधियों ने जिस स्कूल में शिक्षकों से मारपीट की थी वहां पहुंचे एसीएस एस सिद्धार्थ. अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ शिक्षकों को सुरक्षा देने का एसीएस ने दिलाया भरोसा. एसीएस से शिक्षकों ने रोते-रोते सुनाई आपबीती, शिक्षकों ने ट्रांसफर करने की मांग की.

जमुई. जिले के सुदूर गांव बसतपुर के जिस हाई स्कूल के शिक्षकों के साथ रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने मारपीट की थी. उस स्कूल में शिक्षा विभाग के सबसे बड़े अधिकारी ACS एस सिद्धार्थ शुक्रवार को पहुंचे और बसतपुर हाई स्कूल का जायजा लेते हुए ACS ने मारपीट की घटना की जानकारी ली. शिक्षकों के साथ मारपीट करने वाले सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एस सिद्धार्थ ने एसपी को निर्देश दिए हैं. स्कूल में भय मुक्त माहौल में पढ़ाई हो, इसलिए सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी. इस दौरान शिक्षकों ने भी ACS के सामने अपनी बात रखते हुए स्कूल से दूसरे जगह तबादला कर देने की मांग की, कई शिक्षक रोते हुए अपने पास अपर मुख्य सचिव से कही

शिक्षकों की शिकायतों पर ACS एस सिद्धार्थ ने साफ-साफ कहा कि शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और इसके लिए एसपी को निर्देश दिया गया है. शिक्षकों के साथ मारपीट करने वाले अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. घटना छोटी हो बड़ी शिक्षक के साथ इस तरह की घटना करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा. बता दें कि बीते मंगलवार को चकाई प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल बसतपुर से घर लौट रहे शिक्षकों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. घटना के बाद शिक्षक जिला मुख्यालय पहुंच कर अधिकारियों से गुहार लगाई थी. इसके बाद 2 दिन तक स्कूल में पढ़ाई बंद थी. भय के कारण शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे थे. शुक्रवार को स्कूल खुला और शिक्षा विभाग के ACS भी पहुंचे.

बताया जाता है कि घटना से पहले स्कूल के प्रधानाध्यापक से 2 लाख की रंगदारी भी मांगी गई थी. शिक्षकों के पिटाई के बाद इस मामले में अब शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने खुद संज्ञान लिया. इस दौरान पीड़ित शिक्षकों ने आपबीती बताई. ACS एस सिद्धार्थ के सामने विद्यालय के कई शिक्षकों ने हाथ जोड़कर रोते हुए इस विद्यालय से दूसरे विद्यालय में अपने ट्रांसफर की गुहार लगने लगे. शिक्षकों से बातचीत के दौरान एक शिक्षक ने एसीएस से कहा कि, सर 70 लाठी मारा है, कहकर रोने लगे. शिक्षकों से मुलाकात के बाद एस सिद्धार्थ ने कहा कि एसपी ने स्कूल में शिक्षकों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. साथ ही थाना ने सुनिश्चित किया है कि आगे भविष्य में फिर से इस तरह कोई घटना नहीं घटेगी.

इससे पहले ACS सिमुलतला आवसीय विद्यालय पहुंचकर स्कूल का जायजा लिया. रास्ते में सिमुलतला आवासीय विद्यालय जाने के दौरान ACS झाझा के प्राथमिक विद्यालय औरैया रुके और बच्चों को मिल रहे मध्यान्ह भोजन का जायजा लिया. ACS एस सिद्धार्थ थाली में एमडीएम को लेकर मेनू के अनुसार है कि नहीं, इसकी पड़ताल की. शुक्रवार को बच्चों को अंडा नहीं मिला इस बारे में भी पूछा तब पर्व त्योहार का हवाला दिया गया. इस दौरान डीएम अभिलाषा शर्मा भी मौजूद थीं. दरसअल, ACS जिस समय उस स्कूल के पास से गुजर रहे थे तब बच्चे स्कूल के बाहर और बरामदे पर मध्यान्ह भोजन खा रहे थे, जिसे देख उनका काफिला कुछ देर के लिए ठहर गया.

Tags: Bihar education, Bihar News, Bihar Teacher, Jamui news

FIRST PUBLISHED :

October 26, 2024, 10:25 IST

Read Full Article at Source