Bihar Police Constable Result 2024 Date: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. इसके लिए केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) जल्द ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की उम्मीद है. रिजल्ट जारी होने के बाद जो कोई भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीएसबीसी बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25, और 28 अगस्त 2024 को राज्य के 38 जिलों में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में हुई थी, जिसमें उम्मीदवारों को ओएमआर शीट भरनी थी. रिजल्ट से पहले बोर्ड परीक्षा की आंसर की जारी करेगी और उम्मीदवारों से आपत्तियां मंगाई जाएंगी. साथ ही रिजल्टों के साथ कैटेगरी वाइज कट-ऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://csbc.bih.nic.in/ के जरिए भी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए अनुसार भी रिजल्ट देख सकते हैं.
Bihar Police Constable Result 2024 ऐसे करें चेक
CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
‘बिहार पुलिस’ टैब पर क्लिक करें.
कांस्टेबल लिखित परीक्षा रिजल्ट लिंक पर जाएं.
आवश्यक होने पर लॉगिन जानकारी दर्ज करें.
सबमिट करने के बाद अपना रिजल्ट देखें.
परीक्षा की स्थगन और पुन: परीक्षा की जानकारी
बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 2023 में अक्टूबर में होनी थी, जिसे 1 अक्टूबर की परीक्षा के बाद रद्द कर दिया गया था. 7 और 15 अक्टूबर की परीक्षाएं भी स्थगित की गईं, और नई तारीखें बाद में घोषित की गई. पुन: परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश और परीक्षा हॉल से बाहर निकलने के कड़े नियमों का पालन करना पड़ा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने भी अगस्त के अंत में अपनी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की. लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया और रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें…
बैंक में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, बेहतरीन होगी मंथली सैलरी
Tags: Bihar police
FIRST PUBLISHED :
October 23, 2024, 12:21 IST