BPSC TRE 3 भर्ती में आया एक नया मोड़, शिक्षा विभाग ने जिलों फिर से मांगी ये जानकारी, पढ़ें पूरी डिटेल
/
/
/
BPSC TRE 3 भर्ती में आया एक नया मोड़, शिक्षा विभाग ने जिलों फिर से मांगी ये जानकारी, पढ़ें पूरी डिटेल
BPSC TRE 3 Exam Result: बीपीएससी टीआरई 3 परीक्षा के तहत टीजीटी (Trained Graduate Teacher) और पीजीटी (Post Graduate Teacher) पदों के लिए रिक्तियों से संबंधित एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है. शिक्षा विभाग ने जिलों से एक बार फिर से सभी आवश्यक जानकारी मांगी है. सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने आरक्षण रोस्टर में कमियां पाते हुए TGT और PGT के लिए भेजी गई रिक्तियों को स्वीकार नहीं किया था.
बीपीएससी TRE 3 भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर पूरा होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) आयोग को भर्ती से संबंधित तमाम जानकारी भेजेगा. इसके बाद बीपीएससी शिक्षक भर्ती 3 का रिजल्ट जारी करेगा.
आरक्षण रोस्टर के तहत नहीं भेजी गई थी रिक्तियां
जिलों द्वारा भेजी गई रिक्तियों में आरक्षण रोस्टर का सही तरीके से पालन नहीं किया गया था, जिसके कारण जीएडी ने रोस्टर क्लियरेंस नहीं दिया. निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जिलों के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEOs) से 24 घंटे के भीतर सही सूचनाएं उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है.
जीएडी करेगा फिर से रोस्टर की जांच
सामान्य प्रशासन विभाग अब प्राप्त नई सूचनाओं के आधार पर आरक्षण रोस्टर की फिर से जांच करेगा.
आरक्षण रोस्टर की जांच के बाद ही रिक्तियों की जानकारी आयोग को भेजी जाएगी, ताकि भर्ती प्रक्रिया में कोई कमी न रह सके. इस नए घटनाक्रम से TGT और PGT पदों की भर्ती प्रक्रिया में एक बार फिर से देरी हो सकती है, लेकिन शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करने की कोशिश में है कि सही तरीके से सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएं.
ये भी पढ़ें…
आपदा को बनाया अवसर! नीट में मिले 720 में से 710 अंक, ऐसे किया डॉक्टर बनने का सपना पूरा
सीआरपीएफ और एसआरपीएफ में क्या होता है फर्क, दोनों में कौन है अधिक पॉवरफुल? जानें तमाम डिटेल
FIRST PUBLISHED :
October 24, 2024, 16:31 IST