Canada New Cabinet: कनाडा में नए मंत्रिमंडल का गठन, इन 3 भारतवंशियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी; क्या भारत के साथ सुधरेंगे संबंध?

2 hours ago

Mark Carney new cabinet formed in Canada: कनाडा में चुनाव जीतने के बाद पीएम मार्क कार्नी ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का गठन कर लिया. नए मंत्रिमंडल में कुल 38 सदस्य शामिल किए गए हैं. इनमें से 28 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री शमिल हैं. इन राज्य मंत्रियों को अलग-अलग विभागों का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. इस मंत्रिमंडल में एक भारतवंशी नेता को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

कार्नी सरकार ने स्पष्ट की अपनी प्राथमिकताएं

नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद पीएम कार्नी ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को भी सप्ष्ट किया. उन्होंने कहा कि कनाडा की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, देश में बढ़ती महंगाई को कम करना और अमेरिका के साथ नए आर्थिक और सुरक्षा संबंध बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता रहेंगे. 

पीएम कार्नी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके लिखा, 'कनाडा, अपने नए मंत्रिमंडल से मिलिए. यह एक ऐसी टीम है जो सशक्त है और नेतृत्व करने की उम्मीद है. हम साथ मिलकर, हम संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक नया आर्थिक और सुरक्षा संबंध बनाएंगे. इसके साथ ही जी-7 में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण करेंगे.' 

'अमेरिका के साथ सुधारेंगे अपने संबंध'

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'कनाडाई लोगों ने इस नई सरकार को एक मजबूत जनादेश के साथ चुना है. जनता की आकांक्षा संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक नया आर्थिक और सुरक्षा संबंध बनाने, जीवन की लागत को कम करने और एक मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण करने की है. जिस पर खरा उतरने के लिए यह नया मंत्रिमंडल जोर-शोर से काम करेगा.' 

मार्क कार्नी के मंत्रिमंडल में शफकत अली को ट्रेजरी बोर्ड अध्यक्ष, रेबेके अल्टी को क्राउन-स्वदेशी संबंध मंत्री, फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन को वित्त मंत्री और रेबेके चार्टेंड को आर्कटिक मामलों का मंत्री बनाया गया है. पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन का विभाग जूली डब्रुसिन को सौंपा गया है. जबकि न्याय मंत्री सीन फ्रेजर को बनाया गया है. 

अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री

क्रिस्टिया फ्रीलैंड को परिवहन और आंतरिक व्यापार मंत्री, स्टीवन गुइलबॉल्ट को संस्कृति मंत्री, मेलानी जोली को उद्योग मंत्री और डोमिनिक लेब्लांक को कनाडा-अमेरिका व्यापार व्यापार मंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल में जोएल लाइटबाउंड को लोक निर्माण, हीथ मैकडोनाल्ड को कृषि मंत्री, स्टीवन मैककिनन को संसद में नेता सदन और डेविड जे मैकगिन्टी को देश का रक्षा मंत्री बनाया गया है. 

मंत्रिमंडल में 3 भारतवंशियों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. अनीता आनंद को कनाडा का नया विदेश मंत्री बनाया गया है. वे पंजाब मूल की नेता हैं और उनका परिवार काफी अरसा पहले ही कनाडा चला गया था. वे लिबरल पार्टी की सक्रिय नेता रही हैं और कई बार संसद का चुनाव जीत चुकी हैं. वे जस्टिन ट्रूडो की सरकार में भी मंत्री रही थीं. 

क्या भारत के साथ सुधरेंगे कनाडा के संबंध?

अनिता आनंद के अलावा मनिंदर सिद्धू को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि गैरी आनंदसांगरी को देश का कनाडा का नया जनसुरक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है. मार्क कार्नी ने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद हाल में हुए चुनाव में लिबरल पार्टी का नेतृत्व किया था, जिसमें पार्टी को शानदार जीत नसीब हुई. ट्रूडो के कार्यकाल में भारत और कनाडा के संबंध बेहद खराब हो गए थे. ऐसे में अब देखना होगा कि कार्नी अपने पूर्ववर्ती की नीतियों पर चलते रहते हैं या फिर भारत के साथ संबंध सुधारने की कोशिश करते हैं. 

(एजेंसी एएनआई)

Read Full Article at Source