China Taiwan Tension: ताइवान को घेरे खड़े चीन के जंगी जहाज, एक तस्वीर से ड्रैगन ने दे डाली हमले की चेतावनी!

1 month ago

चीन ने ताइवान को घेरे खड़े अपने जंगी बेड़े का वीडियो जारी किया है. यह भले ही कंप्यूटर से तैयार किया गया हो लेकिन इसमें चीन की मंशा साफ-साफ दिखाई देती है. दरअसल, ताइवान और उसके बाहरी द्वीपों के आसपास चीन ने बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया है. चीनी हुकूमत ने इसे ताइवान की स्वतंत्रता के खिलाफ चेतावनी बताया है. PLA की ईस्टर्न थिएटर कमांड ने यह अभ्यास किया है. चीन द्वारा शेयर किए जा रहा वीडियो देखिए.

The #PLA Eastern Theater Command conducted the "Joint Sword-2024B" drills around #Taiwan island on Monday, and released an animated video illustrating that "the more provocations, the tighter the stranglehold." pic.twitter.com/8WZtJNxsrj

— Global Times (@globaltimesnews) October 14, 2024

चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह अभ्यास ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते के बीजिंग की उन मांगों को मानने से इनकार करने की प्रतिक्रिया है कि ताइवान खुद को कम्युनिस्ट पार्टी के शासन के तहत चीन के हिस्से के रूप में स्वीकार करे. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इन अभ्यासों को उकसावा बताया और कहा कि उसकी सेना जवाब देने के लिए तैयार है.

【Video】Check out footage from the Chinese #PLA Eastern Theater Command's "Joint Sword-2024B" drills surrounding the #Taiwan Island. (Source: PLA Eastern Theater Command Sina Weibo account) pic.twitter.com/ZHbJ3hjZgl

— Global Times (@globaltimesnews) October 14, 2024

चीन के पूर्वी थिएटर कमान के प्रवक्ता नेवी सीनियर कैप्टन ली शी ने कहा कि अभ्यासों में नौसेना, वायु सेना, मिसाइल कोर ने हिस्सा लिया. ली ने एक बयान में कहा, ‘यह उन लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी है जो ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं और हमारी राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारे दृढ़ संकल्प का प्रतीक है.’ द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में चीन के साथ एकीकृत होने से पहले ताइवान एक जापानी उपनिवेश था. 1949 में यह अलग हो गया जब माओत्से तुंग के कम्युनिस्टों के चीन में सत्ता में आने के बाद उनके विरोधी चियांग काई-शेक के समर्थक भागकर ताइवान आ गए.

लाई ने ‘डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी’ के आठ साल के शासन को जारी रखते हुए मई में कार्यभार संभाला. यह पार्टी चीन की इस मांग को खारिज करती है कि ताइवान को चीन का हिस्सा माना जाए.

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि दुनिया में चीन केवल एक है और ताइवान उसका अविभाज्य हिस्सा है. PLA के इस अभ्यास का नाम 'Joint Sword-2024B' है. तस्वीर में इसके एक तलवार को दिखाया गया है.

Read Full Article at Source