CRPF Recruitment 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है. इसके लिए सीआरपीएफ ने सब-इंस्पेक्टर/मोटर मैकेनिक (कॉम्बैट) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
सीआरपीएफ के इस भर्ती के जरिए कुल 124 पदों पर भर्तियां की जाएगी. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं वे 10 दिसंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी सीआरपीएफ में नौकरी करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
सीआरपीएफ में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
सीआरपीएफ में जो कोई भी आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास मोटर वाहन मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए या तीन साल की अप्रेंटिसशिप किया हुआ होना चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन साल का प्रोफेशनल अनुभव होना चाहिए.
सीआरपीएफ में नौकरी पाने की आयुसीमा
सीआरपीएफ के इन पदों के लिए जो कोई भी अप्लाई करने की सोच रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
सीआरपीएफ के इन पदों पर चयन होने पर मिलेगी सैलरी
सीआरपीएफ भर्ती 2024 के इन पदों के लिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल-6 के तहत 35400 रुपये से 112400 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
CRPF Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
CRPF Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
सीआरपीएफ में ऐसे होगा चयन
डॉक्यूमेंट्स: उम्मीदवार के सभी एकेडमिक और प्रोफेशनल सर्टिफिकेटों की जांच की जाएगी.
ईमानदारी और सतर्कता रिपोर्ट की जांच: चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह चरण आवश्यक है.
फाइनल सेलेक्शन: उम्मीदवारों का अंतिम चयन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और संबंधित मंजूरी के आधार पर किया जाएगा.
Tags: Central Govt Jobs, CRPF Operations, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 15:43 IST