CSBC कांस्टेबल रिजल्ट csbc.bihar.gov.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक

1 week ago

Bihar Police Constable Result 2024 Date: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) तय समय में बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट की घोषणा के बाद उम्मीदवार इसे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने फिलहाल रिजल्ट घोषित करने की तारीख और समय के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है.

इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://csbc.bihar.gov.in/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के साथ ही बोर्ड प्रोविजनल आंसर की, कैटेगरी वाइज कट-ऑफ अंक और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी जारी करेगा. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25, और 28 अगस्त, 2024 को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थी.

यह परीक्षा राज्य के 38 जिलों में एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक संपन्न हुई. शुरुआत में यह परीक्षा 1, 7 और 15 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जानी थी, लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा में कुछ उम्मीदवारों के नकल करते पाए जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया. इसके अलावा 7 और 15 अक्टूबर की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बिहार पुलिस में कुल 21,391 कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

Bihar Police Constable Result 2024 ऐसे करें चेक
CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
“बिहार पुलिस” सेक्शन में “कांस्टेबल रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें.
अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.

ये भी पढ़ें…
ITBP में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, 12वीं पास करें आवेदन, 92000 मिलेगी सैलरी
सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएट, CISF में रहे सब इंस्पेक्टर, अब UPSC क्रैक करके ऐसे बनें असिस्टेंट कमांडेंट

Tags: Bihar Government, Bihar police, Government jobs, Govt Jobs, Jobs

FIRST PUBLISHED :

November 13, 2024, 16:49 IST

Read Full Article at Source