Dhanwar Chunav Result 2024 LIVE: आज होगा बाबूलाल मरांडी की किस्मत का फैसला

9 hours ago

Jharkhand Assembly Elections Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती 23 नवंबर यानी आज हो रही है. राज्य में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं और इन सीटों पर सैकड़ों कैंडिडेट्स मैदान में हैं. झारखंड के गिरिडीह जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से एक धनवार विधानसभा सीट है. यह सीट चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही, क्योंकि इस सीट पर झारखंड के पहले सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मैदान में हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी बाबूलाल मरांडी ने इस सीट पर बाजी मारी थी और अब फिर सभी की नजरें इस सीट पर हैं. इस बार बाबूलाल मरांडी का मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार निजामुद्दीन अंसारी के साथ है. पिछले चुनाव में अंसारी को यहां से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार दोनों ही कैंडिडेट इस सीट पर जीत की उम्मीद जता रहे हैं. हालांकि अगले कुछ घंटों में स्थिति साफ होना शुरू हो जाएगी.

पिछले चुनाव में भी मरांडी ने मारी थी बाजी

धनवार विधानसभा सीट पर बीते 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी और इस सीट पर मुकाबला कांटे की टक्कर का रहने की उम्मीद है. धनवार सीट पर साल 2019 में बाबूलाल मरांडी ने जीत हासिल की थी, लेकिन वे बीजेपी से नहीं, बल्कि खुद की बनाई गई पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) से चुनाव लड़े थे. उन्होंने पिछली बार बीजेपी के लक्ष्मण प्रसाद सिंह को हराया था. बाबूलाल मरांडी को 2019 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 52,352 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के लक्ष्मण प्रसाद सिंह को 34,802 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर CPI(ML) (L) के राज कुमार यादव रहे थे, जिन्हें 32,245 वोट मिले थे. हालांकि इस बार बाबूलाल बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े हैं और उनका सीधा मुकाबला JMM और CPI के उम्मीदवारों से है.

साल 2014 में ऐसा रहा था चुनावी परिणाम

साल 2014 के विधानसभा चुनावों की बात करें, तो धनवार सीट पर तब CPI(ML) (L) के राज कुमार यादव ने जीत हासिल की थी और उन्हें सर्वाधिक 50,634 वोट मिले थे. तब JVM(P) के बाबूलाल मरांडी दूसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें 39,922 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर बीजेपी के लक्ष्मण प्रसाद सिंह रहे थे और उन्हें 31,659 वोट मिले थे. झारखंड की राजनीति के जानकारों की मानें तो इस बार धनवार में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के लिए जीत आसान नहीं होगी. इस सीट पर भाकपा-माले के राजकुमार यादव और जेएमएम के निजामुद्दीन अंसारी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. राजकुमार यादव और निजामुद्दीन अंसारी भी इस सीट पर एक-एक बार चुनाव जीत चुके हैं.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source