DRDO Recruitment 2024: भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसकी पूरी डिटेल्स आप डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. पूरी डिटेल्स चेक करने के बाद आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
किन पदों पर वैकेंसी
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में कुल 35 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिसमें डीआरडीओ की सीनियर फेलोशिप के 11, डीआरडीओ फेलोशिप के 19, और डीआरडीओ चेयर के 5 पद शामिल हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, एयरोस्पेस, लाइब्रेरी साइंस आदि विषयों में बीटेक या बीई होना जरूरी है. इसके अलावा, अगर उन्होंने अप्रेंटिसशिप की हो तो और बेहतर है. आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.
कैसे होगा अप्लाई
डीआरडीओ में निकली भर्तियों के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा. वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स चेक करने के बाद अपना आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेजों के साथ निदेशक, कार्मिक निदेशक, डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय, कमरा संख्या 229 (डीआरडीएस-III), डीआरडीओ भवन, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली-110011 के पते पर भेजना होगा. यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन
ऐसे होगा सेलेक्शन
डीआरडीओ में निकली इन भर्तियों के लिए किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों को उनकी प्रोफाइल के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उसी आधार पर तैयार फाइनल मेरिट के अनुसार सेलेक्शन किया जाएगा.
DSP, डिप्टी जेलर के लिए होती है कौन सी परीक्षा? कितनी चाहिए लम्बाई, सीने की चौड़ाई?
कितनी मिलेगी सैलरी
डीआरडीओ चेयर के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को एक लाख 25 हजार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. इसी तरह डीआरडीओ सीनियर फेलोशिप के लिए एक लाख रुपये प्रति माह और डीआरडीओ फेलोशिप के लिए हर महीने 80 हजार रुपये की सैलरी मिलेगी.
UPPSC: किस DM को प्रदर्शनकारियों ने दे डाली नसीहत, कहा- आप भी नहीं होते IAS!
Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED :
November 13, 2024, 15:35 IST