पानीपत. हरियाणा विधानसभा चुनाव में पानीपत के समालखा से कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह छोक्कर खुलेआम प्रचार कर रहे हैं. उनके खिलाफ ईडी ने भी केस दर्ज किया है. यहां तक कि हाईकोर्ट ने भी उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे, लेकिन अब तक पुलिस और ईडी ने उन्हें अरेस्ट नहीं किया है. मामले में छोक्कर के बेटे को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह भी आजाद घुमता रहा. मेडिकल आधार पर पीजीआई में भर्ती धर्म सिंह छोक्कर के बेटे सिकंदर के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह अस्पताल के बेड से गायब होकर बाहर घूमता नजर आया है.
अब हाईकोर्ट के आदेशों पर धर्म सिंह छोक्कर ने प्रतिक्रिया दी है और कहा मेरे पास हाईकोर्ट के नोटिस की कोई कॉपी नहीं आई और विपक्ष अफवाह फैला रहा है. धर्म सिंह छोक्कर ने कहा कि विरोधी उनके खिलाफ अफवाहें फैला रहे हैं. यह उन्हीं का षडयंत्र है. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट होता तो वह सरेंडर करते. वह बोले मेरे खिलाफ झूठा एजेंडा चलाया जा रहा है. मेरे खिलाफ कोई आदेश होते तो मैं यूं लोगों के बीच अपना भाषण नहीं दे रहा होता.
हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. हाईकोर्ट ने हैरानी जताई थी कि आरोपी पुलिस और ईडी की तरफ से दर्ज केसों में आरोपी है, जबकि उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि दोनों मिले हुए हैं. साथ ही कहा था कि 2 अक्टूबर तक कांग्रेस उम्मीदवार धर्म सिंह छोक्कर या तो सरेंडर करें या फिर उनकी गिरफ्तारी हो. छोक्कर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. उधर, छोक्कर से जुडे़ मामले में हाईकोर्ट में गुरुवार को भी सुनवाई हुई थी. अब मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
बेटा पहले ही हुआ था गिरफ्तार
दरअसल, गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में चल रहे कांग्रेस विधायक के बेटे सिकंदर के कुछ वीडियो सामने आए. वह बीमारी का बहाना बनाकर जेल से अस्पताल में भर्ती हुआ था. अब बिना पुलिसकर्मियों के अस्पताल से निकलकर अपनी कार से सड़कों पर घूमता नजर आया. डॉक्टरों ने भी लिख कर दिया है कि वह बेड से गायब रहता है. विधायक छोक्कर का बेटा सिकंदर छोक्कर को ईडी ने 400 करोड़ के घोटाले में अरेस्ट किया था. ईडी की टीम ने पीजीआई रोहतक में रेड डाली तो उसकी पोल खुल गई.
Tags: Directorate of Enforcement, Haryana Election, Haryana election 2024, Rohtak pgi
FIRST PUBLISHED :
October 4, 2024, 06:29 IST