EXCLUSIVE- 'यौन शौषण का आरोप लगाने वाली पहलवानों को आना चाहिए सामने'- सोनिका कालीरमन ने कहा

1 month ago

भारत की पहली हिंद केसरी रह चुकी पूर्व पहलवान सोनिका कालीरमन ने कुश्ती संघ को लेकर चल रहे विवाद पर बातचीत की. (फाइल फोटो)

भारत की पहली हिंद केसरी रह चुकी पूर्व पहलवान सोनिका कालीरमन ने कुश्ती संघ को लेकर चल रहे विवाद पर बातचीत की. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. भारत के टॉप पहलवानों और कुश्ती संघ के बीच विवाद को लेकर पूर्व महिला पहलवान सोनिका कालीरमन ने बड़ा बयान दिया है. न्यूज 18 से बातचीत करते हुए गोल्ड मेडलिस्ट सोनिका ने कहा, ‘यौन शौषण का आरोप लगाने वाली पहलवानों को सामने आना चाहिए. समाज क्या सोचेगा या परिवार क्या कहेगा, ये सब नही सोचना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘अगर अपनी आवाज बुलंद नही करोगे तो फिर न्याय नहीं मिलेगा. अगर बृजभूषण शरण सिंह या किसी ने भी कुछ गलत किया है तो उनको सजा मिलनी चाहिए.’

सोनिका कालीरमन ने की ब्रजभूषण सिंह की तारीफ
बता दें कि सोनिका कालीरमन भारत की पहली महिला हिंद केसरी पहलवान रह चुकी हैं. सोनिका और कुश्ती संघ के बीच भी कई विवाद काफी साल पहले चर्चा का विषय रह चुका है. बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में सोनिका नजर आ चुकी हैं. सोनिका कालीरमन काफी समय से अमरीका में रह रही हैं. सोनिका ने पहलवान विनेश और बजरंग पूनिया को नसीहत देते हुए कहा कि मुद्दों से भटकना नहीं चाहिए.

एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल ला चुकी हैं सोनिका कालीरमन
हालांकि सोनिका कालीरमन ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कुश्ती में काफी पदक आए हैं. बातचीत के दौरान सोनिका ने हरियाणा की कुश्ती को टारगेट की बात को नकारते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो यूपी से काफी मेडल आते. सोनिका कालीरमन एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल ला चुकी हैं.

ओलंपियन मास्टर चंदगीराम की बेटी हैं सोनिका कालीरमन
सोनिका कालीरमन ओलंपियन मास्टर चन्दगी राम की बेटी हैं. चन्दगी राम ने ही भारत में अपनी बेटियों को दंगल में भेजकर महिला कुश्ती की नींव रखी थी. मूलरूप से हरियाणा की सोनिका दिल्ली में पली बढ़ीं. सोनिका को दिल्ली में पिता चंदगीराम ने अपने कैंप में ट्रेनिंग दी. सोनिका ने साल 2009 में शादी की. सोनिका अपने पिता को अपनी प्रेरणा मानती हैं. सोनिका ने अपने पिता से ही रेसलिंग के गुण सीखा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Wrestling Federation of India

FIRST PUBLISHED :

January 27, 2023, 02:37 IST

Read Full Article at Source