Good Bad Ugly के शो के बीच जमकर हुई हाथापाई, आपस में लड़ गए स्टार्स के फैंस

4 days ago

Last Updated:April 15, 2025, 16:20 IST

Fans break into fight during Good Bad Ugly screening: केरल में अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर में भयंकर युद्ध का मैदान बन गया. यहां पर विजय और अजीत कुमार के प्रशंसकों के बीच...और पढ़ें

Good Bad Ugly के शो के बीच जमकर हुई हाथापाई, आपस में लड़ गए स्टार्स के फैंस

हाइलाइट्स

विजय और अजित कुमार के प्रशंसकों के बीच लड़ाई छिड़ गईदोनों अभिनेताओं के फैंस के झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा हैगुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी

नई दिल्लीः अजित कुमार (Ajith Kumar) की ‘गुड बैड अग्ली’ (Good Bad Ugly) 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों से इसे जबरदस्त प्यार और समर्थन मिला है. फिल्म ने 3 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस साल तीसरी तमिल फिल्म बन गई है. लेकिन जश्न और रिकॉर्ड तोड़ कमाई के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर फैंस के बीच लड़ाई का मैदान बन गया.

हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो आया है जिसमें कथित तौर पर ‘गुड बैड अग्ली’ की स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले दक्षिण के जाने-माने फिल्म स्टार थलापति विजय और अजित कुमार के प्रशंसकों के बीच भयंकर हाथापाई होती दिखाई दे रही है. प्रशंसक आपस में लड़ते और एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए उपद्रव मचाते नजर आ रहे हैं. कथित तौर पर, यह घटना केरल के पलक्कड़ में हुई. पिंकविला के अनुसार, थिएटर में हुई लड़ाई के कारण स्क्रीनिंग एरिया को नुकसान पहुंचा और लोगों को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकालना पड़ा.

I don’t know why these illiterate Vijay Fans are coming to Show off in a crowd packed with hardcore Ajith Fans.

Again balamana Adi from Thala Fans to a gang of vijay Fans those came to ruin the #GoodBadUgly celebration inside Theatre .

Exclusive video from Sathya Theatre… pic.twitter.com/4DtXe86X9t

— Unaɪse Reborn (@unnuviews) April 11, 2025


इस बीच, फिल्म की रिलीज से पहले एक अन्य घटना में, तमिलनाडु के पीएसएस मल्टीप्लेक्स में अजित कुमार का एक विशाल बैनर, जो कथित तौर पर 250 फीट से अधिक ऊंचा था, गिर गया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें अभिनेता के प्रशंसकों का एक समूह किसी बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए डर के मारे भागता हुआ दिखाई दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे सिनेमाघरों में फैन वॉर और सुरक्षा उपायों के बारे में चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

आदिख रविचंद्रन द्वारा निर्देशित, गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा कारोबार कर रही है. अपने पहले वीक के बाद, फिल्म ने घरेलू स्तर पर 100 करोड़ रुपये की कमाई के बेंचमार्क को पार कर लिया है, और ड्रैगन को पीछे छोड़ते हुए साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनने वाली है. फिल्म में त्रिशा कृष्णन और अर्जुन दास महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, जबकि सिमरन एक महत्वपूर्ण कैमियो में हैं.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

April 15, 2025, 16:20 IST

homeentertainment

Good Bad Ugly के शो के बीच जमकर हुई हाथापाई, आपस में लड़ गए स्टार्स के फैंस

Read Full Article at Source