GRP पुलिस स्‍टेशन के बाहर अचानक मचा हंगामा, महिला अफसर के साथ बड़ा कांड

4 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

GRP पुलिस स्‍टेशन के बाहर अचानक मचा हंगामा, पता लगाने निकलीं महिला अफसर, फिर उन्‍हीं के साथ हो गया बड़ा कांड

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. राजकीय रेल पुलिस (GRP) की एक महिला अधिकारी के साथ थाने के बाहर मारपीट की गई. पीड़ित महिला अफसर के साथियों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. घटना को लेकर स्‍थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. GRP स्‍टेशन के बाद अचनक से हो हल्‍ला होने लगा था. GRP की महिला अधिकारी मामले का पता लगाने के लिए बाहर निकलीं तो वह ही हिंसा की शिकार हो गईं. व्‍यस्‍त रहने वाले मुंबई सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन के बाहर यह घटना हुई.

पुलिस ने बताया कि GRP की महिला अधिकारी सुजाता कदेल (26) ड्यूटी पर तैनात थीं, जब रात के 9 बजे पुलिस स्‍टेशन के बाहर से उन्‍हें शोरगुल की आवाज सुनाई दी. मामले के बारे में पता लगाने के लिए जब सुजाता GRP थाना से निकलकर बाहर गईं तो वहां अजब ही नजारा था. उन्‍होंने देखा कि गुलशन शेख नाम की महिला अपने पति जफर शेख के साथ झगड़ा कर रही थीं. सुजाता ने देखा कि गुलशन और जफर एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे थे. इससे वहां हंगामा की स्थिति पैदा हो गई थी. सुजाता ने बीच-बचाव का प्रयास किया था.

ट्रेन में ले गए ये सामान तो 36 महीने की होगी जेल, दिवाली-छठ का मजा होगा किरकिरा, रेलवे ने दे दी है वॉर्निंग

GRP अफसर पर हमला
जीआरपी अधिकारी सुजाता ने मामला को शांत कराने के लिए गुलशन को पीछे खींचा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आक्रामक गुलशन GRP ऑफिसर सुजाता पर ही हमलावर हो गईं. आरोप है कि गुलशन ने सुजाता को अपशब्‍द कहे और उनके साथ मारपीट की. गुलशन ने सुजाता के बाल खींचकर उनपर हमला कर दिया. इस घटना में सुजाता को चोटें भी आई हैं. मुंबई सेंट्रल GRP स्‍टेशन में बतौर सीनियर इंस्‍पेक्‍टर तैनात हेमराज कुंभर ने बताया कि आरोपी गुलशन ने फिर से सुजाता पर हमला किया तो उन्‍होंने पलटवार करते हुए मामले को शांत कराने की कोशिश की. कुछ देर के बाद सुजाता कदेल को बैकअप बुलाना पड़ गया.

आरोपी महिला पर मामला दर्ज
GRP अधिकारी सुजाता कदेल को अपने साथियों को बुलाना पड़ा. जीआरपी थाने से अन्‍य जवान मौके पर पहुंचे और गुलशन को काबू कर उन्‍हें हिरासत में ले लिया. GRP अधिकारी सुजाता कदेल के चेहरे और बांह चोट आई. उन्‍होंने आरोपी गुलशन के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 132 के तहत मामला दर्ज कराया. गुलशन के खिलाफ सरकारी अधिकारी को ड्यूटी करने से रोकने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Mumbai News, News

FIRST PUBLISHED :

October 25, 2024, 18:06 IST

Read Full Article at Source