HJS Success Story: कहते हैं न कि टैलेंट कहीं भी किसी के पास हो सकता है. अगर जीवन में सफल होना है, तो एक सीधी दिशा में मेहनत करनी की जरूरत होती है. इन्हीं वाक्य को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (HSAMB) के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर मुकेश कुमार आहूजा और उनके ड्राइवर होशियार सिंह की बेटियों ने सही साबित कर दिखाया है. अब इनकी बेटियां हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विसेस परीक्षा पास करके पारस और समीक्षा जज बन गई हैं. पारस के पिता IAS हैं जबकि समीक्षा के पिता पारस के पिता के ड्राइवर हैं.
IAS की बेटी ने 12वीं, तो ड्राइवर की बेटी ने हासिल की दूसरी रैंक
पारस ने हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विसेस परीक्षा में 12वीं रैंक, तो समीक्षा ने एससी वर्ग में दूसरे स्थान पर आकर अपने परिवार और समाज को गौरवान्वित किया है. पारस ने साझा किया कि परीक्षा रिजल्ट देखने पर उसे अपनी सफलता से अधिक समीक्षा की उपलब्धि पर गर्व हुआ. वह एक संपन्न पृष्ठभूमि से हैं, लेकिन समीक्षा के संघर्ष और उसके परिवार के समर्थन करते हुए उन्होंने खुले दिल से प्रशंसा की.
दूसरी ओर समीक्षा ने अपने पिता के संघर्ष और सपने को साकार करने की प्रेरणा को याद किया, जिसने उसे ज्यूडिशियल क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित किया.
लोगों के लिए हैं प्रेरणा
मुकेश कुमार आहूजा ने दोनों लड़कियों को एक दूसरे से मिलवाया, ताकि वे एक-दूसरे से प्रेरणा ले सकें. वहीं, समीक्षा के पिता होशियार सिंह ने अपनी बेटी की इस सफलता को मेहनत और किस्मत का संगम मानते हुए गर्व व्यक्त किया. पारस और समीक्षा की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि समर्पण, कड़ी मेहनत और सही समर्थन से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें…
Digital India में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस करना है ये काम, अच्छी मिलेगी सैलरी RPSC प्रोग्रामर की भर्ती परीक्षा इस दिन, बदले गए हैं एग्जाम सेंटर, परीक्षा में शामिल होने से पहले पढ़ें ये डिटेल
Tags: IAS Officer, Success Story, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED :
October 25, 2024, 14:06 IST