J&K Exit Poll: भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस गठबंधन को 33 सीटें, लेकिन,,,

1 month ago

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बनेगी? यह 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के नजीतों से तय होगी. भाजपा को 29, एनसी और कांग्रेस गठबंधन को 33, पीडीपी को 6 और अन्य को 22 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीटें चाहिए.

केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुल 63.88 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है. एक अक्टूबर को हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 69.69 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया था. इसी तरह से, पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38 प्रतिशत और 25 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. परिणाम आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

आयोग ने बताया कि कुल मिलाकर मतदान केंद्रों पर 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि लोकसभा चुनाव में 58.58 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बताया कि एक अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश में 40 सीटों पर मतदान के दौरान तीसरे चरण में पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 69.37 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं का प्रतिशत 70.02 रहा. आयोग ने बताया कि तीसरे चरण में तीसरे लिंग के करीब 44 प्रतिशत मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल हुए.

Tags: BJP, Congress, Jammu kashmir, Jammu kashmir election 2024

FIRST PUBLISHED :

October 5, 2024, 18:54 IST

Read Full Article at Source