JEE में रैंक 1, IIT बॉम्बे से किया बीटेक, गूगल के बाद अब यहां कर रहे हैं काम

1 month ago

नई दिल्ली (Sarvesh Mehtani JEE Success Story). आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई दुनिया की सबसे कठिन और चैलेंजिंग परीक्षाओं में शामिल है. हर साल लाखों अभ्यर्थियों में से कुछ ही जेईई परीक्षा में पास होकर आईआईटी में एडमिशन का सपना पूरा कर पाते हैं. चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी भी उन्हीं सफल युवाओं में से शामिल हैं. उन्होंने 2017 में हुई जेईई एडवांस्ड परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी.

सर्वेश मेहतानी के लिए जेईई में टॉप करना आसान नहीं था (Sarvesh Mehtani JEE Rank). वह सोशल मीडिया पर वक्त बिताना पसंद करते थे लेकिन जेईई के लिए उन्होंने उससे भी दूरी बना ली थी. उनकी लाइफ का एक ही लक्ष्य था, जेईई में सफल होकर टॉप आईआईटी में एडमिशन लेना. सर्वेश मेहतानी ने जेईई में टॉप करने के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह मूड को रिलैक्स करने के लिए कार्टून देखा करते थे. जानिए जेईई टॉपर सर्वेश मेहतानी फिलहाल क्या कर रहे हैं.

आईआईटी बॉम्बे से किया बीटेक
सर्वेश मेहतानी पंचकूला, चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. उनके पिता परवेश इनकम टैक्स विभाग में अफसर और मां राज बाला हरियाणा सरकार के औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में कार्यरत हैं. सर्वेश ने 10वीं में 10 CGPA और 12वीं में 95.4% अंक हासिल किए थे. फिर 2017 में 339 अंकों के साथ JEE Advanced परीक्षा में टॉप किया था. उन्होंने 2021 में आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी. इन दिनों वह Optiver में क्वांटिटेटिव ट्रेडर के तौर पर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- देश के टॉप कॉलेज से लॉ, फिर संगीत में एमए, बिना कोचिंग के बन गईं IAS अफसर

खेल, संगीत और कार्टून के साथ बने टॉपर
सर्वेश मेहतानी जेईई में टॉप 10 में जगह बनाना चाहते थे. उन्हें खुद AIR 1 की उम्मीद नहीं थी. जेईई परीक्षा की तैयारी के दौरान स्ट्रेस कम करने के लिए वह बैडमिंटन खेलना, संगीत सुनना और टीवी पर कार्टून देखना पसंद करते थे. जेईई टॉपर सर्वेश मेहतानी ने अपनी पढ़ाई को कभी बोझ नहीं माना. हर रात सोने से पहले वह दिन भर पढ़े हुए विषयों को रिवाइज करते थे. वह रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई करते थे और छुट्टी वाले दिन 8-10 घंटे.

यह भी पढ़ें- 12वीं के साथ जेईई मेन की तैयारी कैसे करें? 2025 में कब होगी परीक्षा?

गूगल से शुरू किया करियर
आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करने के बाद भी JEE टॉपर सर्वेश मेहतानी के कदम थमे नहीं. वह कुछ नया सीखने और ग्लोबल एक्सपोजर का महत्व समझते हैं. उन्होंने गूगल में इंटर्नशिप से अपने करियर की शुरुआत की है. वह वहां रिसर्च इंटर्न के तौर पर काम कर रहे थे (Google Jobs). वहीं, वर्तमान में उनका प्रोफाइल क्वांटिटेटिव ट्रेडर का है. वह फाइनेंशियल डेरिवेटिव्स का ट्रेड करने के लिए हाई-फ्रीक्वेंसी स्ट्रेटजी डेवलप करने हैं.

यह भी पढ़ें- टॉप बीटेक कॉलेज में मिल जाएगा एडमिशन, पास कर लें JEE परीक्षा, जानें सिलेबस

Tags: Google, IIT Bombay, JEE Advance, Success Story

FIRST PUBLISHED :

October 19, 2024, 10:50 IST

Read Full Article at Source