LIVE: महाराष्ट्र में योगी के बंटेंगे तो कटेंगे का बंपर असर, BJP सबसे आगे

7 hours ago

November 23, 2024, 09:40 (IST)

BJP News LIVE: मुंबई और रांची पहुंच रही है दिल्ली से चला डबल इंजन- विश्वास सारंग

विश्वास सारंग ने कहा कि महाराष्ट्र झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. रूझान भी यही कह रहे हैं. पूरे देश में पीएम मोदी का जलवा है. देश की जनता ने स्वीकार किया है कि पीएम मोदी ने जनता का कल्याण किया है. विकास की ट्रेन दिल्ली से चलकर मुंबई और रांची पहुंचने वाली है. एमपी के दोनों उपचुनाव भी बीजेपी ही जीतेगी. शुरुवाती रूझान में कांग्रेस की बढ़त से कोई गफ़लत ना पालिए.

November 23, 2024, 09:23 (IST)

BJP News LIVE: बीजेपी को पछाड़ करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव आगे

करहल विधानसभा सीट पर समाजवार्दी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने 850 वोटों से बढ़त बनाई हुई है.

November 23, 2024, 09:10 (IST)

Yogi Adityanath LIVE News: योगी के नारे का विरोध करने वाले उद्धव गुट की हालत पतली

महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ के नारों को सबसे ज्यादा विरोध करने वाले उद्धव ठाकरे की महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सबसे ज्यादा हालत खराब है. महाराष्ट्र में 119 सीटों के रूझान आ गए है. महाविकास अघाड़ी और महायुती में टक्कर बताई जा रही है. लेकिन एमवीए के भीतर शिवसेना उद्धव गुट की हातल पतली दिख रही है. कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है. एमवीए 36 सीटों पर आगे है. इमसें कांग्रेस 15 और एनसीपी शरद गुट 11 पर आगे हैं. शिवसेना उद्धव गुट केवल 6 सीटों पर आगे है.

November 23, 2024, 09:02 (IST)

BJP News LIVE: महाराष्ट्र के 100 सीटों के रुझान आए, जानें कौन आगे

बीजेपी गठबंधन महाराष्ट्र में दोबारा सरकार बना रही है या फिर कांग्रेस गठबंधन वापसी करेगा. यह तो थोड़ी देर में साफ हो जाएगा लेकिन शुरुआती 100 सीटों के रुझान आ चुके हैं. महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच रुझानों में कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि, महायुति 60 सीटों पर बढ़त बनाकर काफी आगे चल रही है. महाविकास अघाड़ी 34 सीटों पर आगे है और अन्य 5 पर लीड कर रहे हैं. अजित पवार अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 08:56 (IST)

Yogi Adityanath LIVE News: बाबा का बुलडोजर यूपी में साइकिल को कुचलता हुआ नजर आ रहा है

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से बीजेपी 8 तो सपा 1 सीट पर आगे चल रही है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर थोड़ी देर में पूरी तरह से साफ हो जाएगी.

November 23, 2024, 08:53 (IST)

Yogi Adityanath LIVE News: योगी के नारे की अखिलेश के पास काट नहीं,

योगी का ऐसा जादू यूपी उपचुनाव में नजर आ रहा है कि मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुजेश प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 08:47 (IST)

BJP News LIVE: जवाहर लाल नेहरू वाली सीट पर भी बीजेपी आगे

पंडित जवाहर लाल नेहरू वाली सीट फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती दौर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने बढ़त बना रखी है. फूलपुर में कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. 32 राउंड में होने वाली काउंटिंग के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई हैं. आखिरी राउंड में केवल एक टेबल लगाई जाएगी. मतगणना केंद्र पर कुल 103 कर्मचारी गिनती के लिए लगाए गए हैं. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.

November 23, 2024, 08:39 (IST)

Yogi Adityanath LIVE News: योगी का यूपी उपचुनाव में जलवा

योगी आदित्यनाथ फैक्टर यूपी उपचुनाव के नतीजों में साफ दिखाई दे रहा है. बीजेपी के प्रत्यार्शी कई सीटों पर आगे चल रहे हैं और बढ़त बनाई हुई है. हालांकि ये अभी पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती के रुझान हैं. अब से कुछ देर में EVM मशीन के वोट गिने जाएंगे.

November 23, 2024, 08:32 (IST)

BJP News LIVE: बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस गठबंधन सीट पर कांटे की टक्कर

भाजपा गठबंधन और कांग्रेस गठबंधन के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. शुरुआती रुझानों में महायुति 15 सीटों पर तो महाविकास अघाड़ी 9 सीट पर आगे है. अन्य के खाते में 2 सीट है. इस तरह अब तक 26 सीटों के रुझान आए हैं.

November 23, 2024, 08:17 (IST)

Yogi Adityanath LIVE News: महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में योगी फैक्टर दिख रहा है

महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन 10 सीटों पर आगे है. वहीं उद्धव ठाकरे, पवार का गठबंधन 6 सीटों पर आगे हैं. दो पर अन्य आगे चल रहे हैं.

November 23, 2024, 08:07 (IST)

Yogi Adityanath LIVE News: योगी आदित्यनाथ का जादू चला या नहीं, थोड़ी देर में साफ हो जाएगा क्योंकि पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो गई है. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के पोस्टल बैलेट की गिनती भी शुरू हो गई है.

November 23, 2024, 08:05 (IST)

Yogi Adityanath LIVE News: योगी आदित्यनाथ के बयानों का विरोध करने वाले उद्धव ठाकरे के सीएम बनने वाले होर्डिंग लगे

महाराष्ट्र में रुझान आने शुरू भी नहीं हुए हैं और मुख्यमंत्री बनने की होड़ शुरू हो गई है. उद्धव ठाकरे के घर के सामने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री वाले होर्डिंग लग गई हैं. आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ के कंटेंगे तो बटेंगे के नारे का विरोध किया था.

November 23, 2024, 07:55 (IST)

BJP News LIVE: महाराष्ट्र में कांग्रेस पूरी तरह से तैयार दिख रही है इसलिए अशोक गहलोत मुंबई पहुंच गए हैं

महाराष्ट्र में कांग्रेस के सीनियर आब्जर्वर अशोक गहलोत मुंबई पहुंच गए हैं. केंद्रीय नेतृत्व और स्थानीय नेतृत्व के बीच बातचीत का जरिया बनाने के अलावा वो महा विकास आघाड़ी के नेताओं से भी बात करेंगे. जरूरत के मुताबिक इन नेताओं की बात राहुल गांधी/खरगे से भी करवाएंगे.

November 23, 2024, 07:53 (IST)

BJP News LIVE: बीजेपी मुख्यालय में जलेबी बनना शुरू हो गई हैं

भाजपा अपनी जीत को लेकर ज्यादा ही आश्वस्त है इसलिए दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में जलेबी छानने का काम शुरू कर दिया है. अब देखना होगा कि इस जलेबी का स्वाद बीजेपी वाले चखेंगे या विपक्ष वाले यह थोड़ी देर में साफ हो जाएगा.

अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे और देवेन्द्र फणडवीस के वोट जिहाद का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि 288 में से 221 सीटों के रुझान आ गए हैं और सिर्फ बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिल गया है. इसका साफ मतलब है कि बीजेपी गठबंंधन को बंटेंगे तो कटेंगे का नारा लोगों पर बहुत असर किया है. ऐसा ही रहा तो बीजेपी गठबंधन 200 के पास जा सकता है जो अब तक की सबसे बड़ी जीत हो सकती है.  वहीं एमवीए 73 सीटों पर आगे चल रही है.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में हुआ. इसकी वजह से बीजेपी लोकसभा के जादूई आंकड़े से दूर रह गई हालांकि उसने सरकार बनाई लेकिन अपने सहयोगी दलों की मदद से. बीजेपी की लोकसभा चुनाव में हार की सबसे बड़ी वजह उनके कोर वोटर की दूरी और दूसरी बड़ी वजह उनके पड़ने वाले वोट इंडिया गठबंधन को जाना रहा. यही वजह है कि हरियाणा चुनाव से बीजेपी का फोकस अपने वोटर्स को दोबारा से एकजुट करना है जो 2014 और फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में साथ था. हरियाणा में जिस वजह से बीजेपी की सत्ता में दोबारा से वापसी हुई उसी फॉर्मूले और नेता पर बीजेपी ने सबसे ज्यादा फोकस किया. महाराष्ट्र में दोबारा वापसी और उत्तर प्रदेश चुनाव में खोई जमीन पाने के लिए बीजेपी ने सबसे ज्यादा फोकस योगी आदित्यनाथ पर किया. इसके साथ उनके बटेंगे तो कटेंगे के नारे का भी खूब इस्तेमाल दोनों चुनाव में किया. ये नारा हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में काम किया और उत्तर प्रदेश में भी प्रभावी रहा इसका पता तो थोड़ी देर में लग ही जाएगा. पोस्टल बैलेट पेपर्स की गिनती शुरू हो गई है.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों और उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से साफ हो जाएगा कि भविष्य में बीजेपी की राजनीति में फोकस क्या होगा? क्योंकि हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद पार्टी के अंदर योगी आदित्यनाथ की पॉपुलैरिटी बढ़ी है और अगर यह महाराष्ट्र चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे पार्टी के फेवर में जाते हैं तो इससे कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कद जरूर बढ़ेगा. अब सबकी नजर इस पर है महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ की 11 रैलियों का असर कितना रहा है. 8 बजे से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के पोस्टल बैलेट के नतीजे आएंगे और ईवीएम की काउंटिंग 9 बजे के बाद शुरू होगी. 12 बजे तक चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ हो जाएगी.

Read Full Article at Source