November 23, 2024, 16:20 (IST)
Lohardaga Chunav Result: रामेश्वर उरांव चुनाव जीते
लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ रामेश्वर उरांव ने आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगत को 34670 वोट से हराया। कांग्रेस के डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा विधानसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज किया है। मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस समर्थकों में जश्न का माहौल, आतिशबाजी कर एक दूसरे को बधाई देकर माना रहे कांग्रेस कार्यकर्ता जीत का जश्न।
कांग्रेस के डॉ रामेश्वर उरांव को कुल वोट 113507.
आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगत को मिले 78837 वोट.
November 23, 2024, 16:01 (IST)
Jharkhand Chunav Result: चतरा से चिराग के जनार्धन पासवान चुनाव जीते
झारखंड विधानसभा चुनाव में मात्र 1 सीट चतरा पर चुनाव लड़ रही चिराग की पार्टी ने फिर से अपने स्ट्राइक को बरकरार रखा है. चतरा से जनार्धन पासवान चुनाव जीत चुके हैं. जनार्धन पासवान ने आरजेडी की रश्मि प्रकाश को हराकर चुनाव जीत लिया है.
November 23, 2024, 15:37 (IST)
Gumla Chunav Result: बिशुनपुर से झामुमो प्रत्याशी चमरा लिंडा आगे
गुमला: 13 राउंड के बाद बिशुनपुर से झामुमो प्रत्याशी चमरा लिंडा 18889 वोट से आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी समीर उराँव को 43987वोट मिले है वही चमरा लिंडा को 62876 वोट मिले हैं. गुमला विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की 27177 मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत को 39305 वोट मिले हैं. वहीं झामुमो के भूषण तिर्की को 66482 वोट मिले हैं.
November 23, 2024, 15:25 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: झारखंड में इंडिया गठबंधन की बल्ले-बल्ले !
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में 24 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत हासिल कर ली है. वहीं 33 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एनडीए (NDA) को 13 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है. वहीं एनडीए को 10 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य 1 सीटों पर आगे है. अब ऐसे में झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन सरकार बनती दिख रही है.
November 23, 2024, 15:25 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: झारखंड में इंडिया गठबंधन की बल्ले-बल्ले !
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में 24 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत हासिल कर ली है. वहीं 33 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एनडीए (NDA) को 13 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है. वहीं एनडीए को 10 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य 1 सीटों पर आगे है. अब ऐसे में झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन सरकार बनती दिख रही है.
November 23, 2024, 14:52 (IST)
kodarma Chunav Result: कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी नीरा यादव आगे
कोडरमा
17वें राउंड के बाद
BJP प्रत्याशी डॉ नीरा यादव 7767 वोटो से आगे चल रहे हैं
BJP – 69019
RJD- 61252
November 23, 2024, 14:46 (IST)
Jharkhand Chunav Result: सारठ से JMM के उदय शंकर सिंह आगे
सारठ
नौवां राउंड
* महागठबंधन
उदय शंकर सिंह
कुल वोट : 65844
* एनडीए
रणधीर सिंह
कुल वोट :56674
9170 वोट से जेएमएम (महागठबंधन) आगे
November 23, 2024, 14:43 (IST)
Deoghar Chunav Result: देवघर से आरजेडी के सुरेश पासवान आगे
देवघर
* महागठबंधन
सुरेश पासवान
कुल वोट : 69906
* एनडीए
नारायण दास
कुल वोट :39476
30430वोट से आरजेडी (महागठबंधन) आगे
November 23, 2024, 14:25 (IST)
Gooda Chunav Result: गोड्डा से राजद के संजय यादव आगे
गोड्डा: गोड्डा विधानसभा से राजद के संजय यादव 16 वें राउंड में 17900 से भाजपा से आगे
पोड़ैयाहाट :- कांग्रेस के प्रदीप यादव 14 वें राउंड में 27458 से भाजपा से आगे
महगामा : कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका 11 वें राउंड में भाजपा से 742 मत से आगे
November 23, 2024, 14:23 (IST)
Garhwa Chunav Result: गढ़वा से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी आगे
गढ़वा
12 राउंड की काउंटिंग खत्म
80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी 16659 वोट से आगे
जेएमएम- 58727
भाजपा- 75386
November 23, 2024, 14:11 (IST)
Lohardaga Chunav Result: रामेश्वर उरांव जीत के करीब
लोहरदगा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ रामेश्वर उरांव ने निर्णायक बढ़त बना ली है और जीत के करीब पहुंच गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार डॉ रामेश्वर उरांव आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगत से करीब 30 हजार वोटो से आगे चल रहे हैं. निर्णायक बढ़त को लेकर लोहरदगा से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा की जनता का आभार जताया है.
November 23, 2024, 13:51 (IST)
Saraikela Chunav Result: सरायकेला से चंपाई सोरेन चुनाव जीते
जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए झारखंड के पूर्व सीएम और सरायकेला से बीजेपी प्रत्याशी चंपाई सोरेन चुनाव जीत गए हैं. सरायकेला विधानसभा से चंपाई सोरेन 18624 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. वहीं डुमरी विधानसभा से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा प्रत्याशी जयराम महतो चुनाव जीत गए हैं.
November 23, 2024, 13:47 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: गांडेय से कल्पना सोरेन चुनाव जीतीं
झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट धीरे-धीरे सामने आने लगा है. अलग-अलग सीटों पर जीत-हार की तस्वीर भी साफ होने लगी है. इसी बीच गांडेय विधानसभा के रोमांचक मुकाबले में हेमंत सोरेन की पत्नी जेएमएम प्रत्याशी कल्पना सोरेन मुनिया देवी को हरकार चुनाव जीत गयी हैं. बता दें, गांडेय में कल्पना सोरेन और मुनिया देवी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.
November 23, 2024, 13:39 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: आरजेडी प्रत्याशी नरेश सिंह 11849 वोट से आगे
पलामू – बिश्रामपुर विधानसभा
Round – 14
रामचंद्र चंद्रवंशी (बीजेपी) – 44926
नरेश सिंह (आरजेडी) – 56775
आरजेडी प्रत्याशी नरेश सिंह 11849 वोट से आगे
November 23, 2024, 13:39 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: आरजेडी प्रत्याशी नरेश सिंह 11849 वोट से आगे
पलामू – बिश्रामपुर विधानसभा
Round – 14
रामचंद्र चंद्रवंशी (बीजेपी) – 44926
नरेश सिंह (आरजेडी) – 56775
आरजेडी प्रत्याशी नरेश सिंह 11849 वोट से आगे
November 23, 2024, 13:24 (IST)
Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: लोहरदगा से कांग्रेस के डॉ रामेश्वर उरांव आगे
लोहरदगा 11वें राउंड की मतगणना के बाद.
आजसू की नीरू शांति भगत 43851
कांग्रेस के डॉ रामेश्वर उरांव 61153
कांग्रेस के डॉ रामेश्वर उरांव 17302 वोट से आगे चल रहे है.
November 23, 2024, 13:24 (IST)
Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: हैट्रिक लगाने की ओर बढ़ रहे हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन लोगों के बीच काफी फेमस हैं. उन्होंने पिछली बार यानी 2019 के चुनाव में परंपरागत सीट बरहेट से 25, 740 वोट से जीते थे. इस बार भी उनके सामने भाजपा ने लास्ट मिनट में गमालियल हेंब्रम को मैदान में उतारा है. अभी बरहेट विधानसभा सीट पर सोरेन 8000 से ज्यादा वोटों से आगे जल रहे हैं. इस बार वह जीत की हैट्रिक लगाने वाले हैं.
November 23, 2024, 13:23 (IST)
Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: देवघर से आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान आगे
देवघर में आरजेडी प्रत्याशी सुरेश पासवान आगे चल रहे हैं.
*महागठबंधन
सुरेश पासवान (RJD)
कुल वोट : 54898
* एनडीए
नारायण दास
कुल वोट :21558
33340 वोट से आरजेडी (महागठबंधन) आगे
November 23, 2024, 12:52 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: झारखंड में पहली बार रिपीट होगी सरकार
झारखंड में अभी तक के आंकड़ों के अनुसार झारखंड इंडिया गठबंधन 51 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए को 28 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य 2 सीटों पर आगे है. बता दें, इस बार अगर फिर से झारखंड में जेएमएम की सरकार बनती है तो ऐसा पहली बार होगा जब झारखंड में किसी की सरकार रिपीट होगी.
November 23, 2024, 12:26 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: जामताड़ा से इरफान अंसारी आगे
जामताड़ा से 11वें राउंड में भी कांग्रेस के इरफान अंसारी आगे चल रहे हैं. सिसई विधानसभा से झामुमो के प्रत्याशी जिग्गा सुसारण होरो 9267 मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण उराँव को कुल 21079 वोट मिले हैं. वही जिग्गा सुसारण होरो को 30346 वोट मिले हैं. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप साही 122 वोटों से आगे चल रहे हैं.
ECI Jharkhand Election Result 2024 LIVE: झारखंड चुनाव के नतीजे अब करीब-करीब सामने आ चुके हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहा है. अब तक के आंकड़ों के अनुसार झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में 24 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जीत हासिल कर ली है. वहीं 33 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एनडीए (NDA) को 13 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है. वहीं एनडीए को 10 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य 1 सीटों पर आगे है. अब ऐसे में झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन सरकार बनती दिख रही है.
दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही हेमंत सोरेन सरकार ने अपना मास्टरस्ट्रोक मईयां सम्मान योजना के रूप में सामने लाया था. इसका फायदा झारखंड की 50 लाख महिलाओं को डायरेक्ट मिला. इस योजना का खास बात यह कि इसके तहत 1000 रुपये मिलने थे, लेकिन जैसे ही चुनाव का समय नजदीक आया हेमंत सोरेन ने इस योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी. इसके साथ ही लगभग यह कयास लगाये जाने लगे कि महिलाओं का वोट हेमंत सोरेन की ओर झुक सकता है. बता दें, इस बार अगर फिर से झारखंड में जेएमएम की सरकार बनती है तो ऐसा पहली बार होगा जब झारखंड में किसी की सरकार रिपीट होगी.
झारखंड के 81 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. धीरे-धीरे सभी सीटों पर तस्वीर साफ होती जाएगी. झारखंड में 13 से 27 राउंड तक वोटों की गिनती होगी. इस बार के चुनाव में कई दो मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री चुनावी मैदान में हैं. एक तरफ इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ एनडीए है. इस बार एनडीए ने झारखंड में खुलकर हिंदुत्व कार्ड खेला था. वहीं महागठबंधन की सरकार ने मईयां सम्मान योजना पर खूब फोकस किया, जिसका कि अब उन्हें फायदा भी मिलता दिख रहा है.
बता दें झारखंड के 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था. दोनों ही चरणों में 66 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी. राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ था. इस बार झारखंड की लड़ाई इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच है. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और लेफ्ट की पार्टियां शामिल हैं. वहीं एनडीए में भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा (रा) शामिल है. एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में है.