November 23, 2024, 10:47 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: झारखंड में इंडिया गठबंधन 51 सीटों पर आगे
रुझानों के अनुसार झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है. रुझानों के ताजा अपडेट के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एनडीए को 29 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य 2 सीटों पर आगे है. अब ऐसे में अगर रुझानों वाली तस्वीर आगे भी देखने को मिलती है तो झारखंड में इस बार फिर से हेमंत सोरेन की झारखंड बन जाएगी.
November 23, 2024, 10:24 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: बाबूलाल मरांडी आगे
धनवार विधानसभा से पहले राउंड की मतगणना पूरी,
भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी 1840 मतों से आगे
बाबूलाल मरांडी को मिले 4221 मत
वहीं सीपीआईएमएल प्रत्याशी राजकुमार यादव को मिले 2381 मत
जेएमएम प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी को मिले 2086 मत.
November 23, 2024, 10:23 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: रामगढ़ में आजसू की सुनीता चौधरी आगे
रामगढ/जावेद
तीसरा राउंड
आजसू आगे
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र
कांग्रेस- ममता देवी-11265
आजसू-सुनीता चौधरी-23342
जेएलकेएम-पानेश्वर कुमार-2254
November 23, 2024, 10:09 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: झारखंड रुझानों में इंडिया गठबंधन को बहुमत
रुझानों के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन 42 सीटों पर आगे चल रही है, जो कि बहुमत के आंकड़े के पास है. वहीं एनडीए को 28 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य 2 सीटों पर आगे है. अब ऐसे में अगर रुझानों वाली तस्वीर आगे भी देखने को मिलती है तो झारखंड में इस बार फिर से हेमंत सोरेन की झारखंड बन जाएगी.
November 23, 2024, 09:44 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: जामताड़ा से इरफान अंसारी आगे
झारखंड में वोटों की गिनती जारी है. पोस्टल बैलेट की गिनती में जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी और नाला विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी माधव चंद्र महतो आगे चल रहे हैं. वहीं खूँटी में पहले राउंड के बाद तोरपा विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया 3016 मतों से आगे हैं.
November 23, 2024, 09:41 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: क्या झारखंड में काम कर गयी मंइयां सम्मान
झारखंड में ताजा रुझानों के अनुसार इंडिया गठबंधन ने एनडीए गठबंधन को एक बार फिर से पीछे करते हुए 7 सीटों पर बढ़त बना ली है. इंडिया गठबंधन जहां 28 सीटों पर आगे चल रही है वहीं एनडीए गठबंधन को 23 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. बता दें, झारखंड में इस बार हेमंत सोरेन सरकार की मंइयां सम्मान योजना की खूब चर्चा हुई है. अब ऐसे में शुरुआती रुझानों को देखकर लग रहा है कि राज्य में मंइयां सम्मान योजना हेमंत सोरेन के पक्ष में काम कर गई है.
November 23, 2024, 09:34 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: झारखंड में इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर!
झारखंड में शुरुआती रुझानों के अनुसार जहां एनडीए को लगातार बढ़त मिलती दिख रही थी. वहीं अभी ताजा अपडेट के अनुसार झारखंड में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. झारखंड में शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एनडीए को 19 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य 2 सीटों पर आगे है.
November 23, 2024, 09:27 (IST)
Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: झारखंड में NDA 15 सीटों पर आगे
झारखंड के शुरुआती रुझानों में एनडीए करीब 15 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को 9 सीटों पर बढ़त मिलती नहीं दिख रही है. वहीं अन्य 1 सीट पर आगे है. बता दें, झारखंड चुनाव के एग्जिट पोल में इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में शुरुआती रुझानों में एनडीए को मिलती बढ़त के बाद ये चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या इस बार झारखंड में सरकार बदलने वाली है.
November 23, 2024, 09:03 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA 5 सीटों पर आगे
झारखंड में वोटों की गिनती लगातार जारी है. वहीं शुरुआत रुझानों में एनडीए 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को अभी 2 सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य शून्य पर है. बता दें, झारखंड में 13 से 27 राउंड तक वोटों की गिनती होगी. धीरे-धीरे सीटों को लेकर तस्वीर और साफ होनी शुरू हो जाएगी.
November 23, 2024, 08:04 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: जानें कहां कितने राउंड में होगी वोटों की गिनती
निरसा में 20, धनबाद में 20, झरिया में 17, टुंडी में 19, बाघमारा में 17, बहरागोड़ा में 19, घाटशिला में 20, पोटका में 21, जुगसलाई में 20, जमशेदपुर पूर्वी में 21 राउंड में गणना होगी. इसी तरह जमशेदपुर पश्चिम में 22, ईचागढ़ में 17, सरायकेला में 15, खरसांवा में 15, चाईबासा में 21, मझगांव में 20, जगन्नाथपुर में 17, मनोहरपुर में 19, चक्रधरपुर में 17, तमाड़ में 19, सिल्ली में 18 राउंड में गिनती होगी. खिजरी में 21, रांची में 19, हटिया में 23, कांके में 22, मांडर में 20, तोरपा में 13, खूंटी में 15, सिसई में 19, गुमला में 18, बिशुनपुर में 20, सिमडेगा में 22, कोलेबिरा में 20, लोहरदगा में 18, मनिका में 21, लातेहार में 23, पांकी में 19, डाटनगंज में 20, बिश्रामपुर में 19, छतरपुर में 19, हुसैनाबाद में 19, गढ़वा में 23 और भवनाथपुर में 23 राउंड में मतगणना पूरा होगा.
November 23, 2024, 08:01 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: झारखंड में शुरू हो गई वोटों की गिनती
झारखंड के 81 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव की गिनती शुरू हो गई है. फिलहाल पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती की जा रही है. इसके बाद ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती होगी.
November 23, 2024, 07:58 (IST)
Jharkhand Election Result 2024 LIVE: जानें कहां होगी सबसे अधिक राउंड की गिनती
सबसे ज्यादा काउंटिंग टेबल बोकारो विधानसभा क्षेत्र में बनाया गया है. जिसमें 25 टेबल पर 24 राउंड में मतगणना इसी तरह से राजमहल में 20 राउंड, बोरियो में 20, बरहेट में 20, लिट्टीपाड़ा में 14, पाकुड़ में 20, महेशपुर में 16, शिकारीपाड़ा में 19, दुमका में 21, जामा में 20, जरमुंडी में 22, नाला में 24, जामताड़ा में 19 राउंड में गिनती वहीं मधुपुर में 23 राउंड में मतगणना होगी. साथ ही सारठ में 18, देवघर में 22, पोड़ैयाहाट में 24, गोड्डा में 25, महागामा में 23, कोडरमा में 22, बरकट्ठा में 23, बरही में 20, मांडू में 22, हजारीबाग में 21, बड़कागांव में 23, रामगढ़ में 21, सिमरिया में 24, चतरा में 27, धनबाद में 24, बगोदर में 23 राउंड में गिनती होगी. वहीं जमुआ में 23, गांडेय में 21, गिरिडीह में 21, डुमरी में 21, गोमिया में 18, बेरमो में 18, बोकारो में 24, चंदनकियारी में 15, सिंदरी में 20 राउंड में गिनती कराई जाएगी.
November 23, 2024, 07:30 (IST)
झारखंड चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: मनोज झा का जीत को लेकर बड़ा दावा
झारखंड में INDIA गठबंधन के कार्यकर्ताओं को काउंटिंग में पूरी तरह से मुस्तैद रहने का निर्देश. मतगणना से पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा का दावा है कि झारखंड में बनेगी INDIA गठबंधन की सरकार.
November 23, 2024, 07:23 (IST)
झारखंड चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: बाबूलाल मरांडी का जीत को लेकर बड़ा दावा
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा, ‘हमारे कार्यकर्त्ता काम करते हैं पोलिंग बूथ पर उनके आधार पर हम कह सकते हैं कि 51 + सीटें आने जा रही हैं. जेएमएम के ऊपर किसी को भरोसा नहीं है. मईया सम्मान योजना अब चुनाव के समय किया तो क्या जनता विश्वास करेगी. कल जब परिणाम आएगा तो विधायक दल का बैठक होगा फिर नेता तय किया जायेगा.’
November 23, 2024, 07:17 (IST)
झारखंड चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: कैलाश विजयवर्गीय ने किया जीत का दावा
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘झारखंड में भी शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा जी ने काफी मेहनत की है, वहां भी भाजपा की सरकार आएगी.”
November 23, 2024, 07:01 (IST)
झारखंड चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: झारखंड के 24 मतगणना केंद्र पर होगी वोटों की गिनती
झारखंड में कुल 24 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. वहीं टोटल 81 काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं. इसके अलावा मतगणना पर्यवेक्षक अधिकारी 81 हैं और टोटल काउंटिंग एआऱओ 241 हैं.
November 23, 2024, 06:48 (IST)
झारखंड चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: झारखंड पहुंचे प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई
झारखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी पहुंचे एयरपोर्ट. लक्ष्मीकांत वाजपेई मतगणना से पहले पहुंचे रांची. साथ में रक्षा राज्य मंत्री और हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल में पहुंचे रांची.
November 23, 2024, 06:39 (IST)
झारखंड चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: चंपई सोरेन ने किया ट्वीट
एनडीए उम्मीदवार चंपई सोरेन ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘यही रात अंतिम… कल का सवेरा, झारखंड में एक नई सरकार लेकर आयेगा, जो राज्य के युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों एवं हर उस व्यक्ति के हित में काम करेगी, जिसने इस नए राज्य के साथ अपने बेहतर भविष्य के सपने देखे थे. आइये, साथ मिल कर सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था को बदलते हैं. जय झारखंड !!’
November 23, 2024, 06:31 (IST)
झारखंड चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केंद्र पर रात से ही डाले हैं डेरा
धनबाद जिले के 6 विधानसभा सीट की मतगणना बरवाअड्डा कृषि बाजार में होगी. प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है. 23 नवम्बर को रिजल्ट आयेगा. वहीं कृषि बाजार मतगणना केंद्र के समीप कांग्रेस,भाजपा ,जेएमएम,भाकपा माले प्रत्याशियों के टेंट बनाये गए हैं. भाजपा धनबाद प्रत्याशी राज सिन्हा, बाघमारा कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो अपने टेंट में समर्थकों से चर्चा कर रहे हैं. झरिया कॉग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के टेंट में देवर अभिषेक सिंह समर्थकों के साथ मजौद रहे. समर्थकों के साथ लिट्टी चिकेन का आनन्द लिए.
November 23, 2024, 06:20 (IST)
झारखंड चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE: हजारीबाग की बाजार समिति में होगी मतगणना
हजारीबाग के बाजार समिति में कल विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना होनी है. बाजार समिति में हजारीबाग के चार विधानसभा क्षेत्र का मतगणना होगी. पलामू में पांच विधानसभा सीट के लिए मेदिनी नगर के जीएलए कॉलेज कैंपस के नए भवन में होगी मतों की गिनती सुबह आठ बजे से होगा मतगणना.
Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव के फाइनल रिजल्ट के पहले रुझान आने शुरू हो गए हैं. झारखंड में रुझानों में एक बार इंडिया गठबंधन को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. रुझानों के अनुसार झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है. रुझानों के ताजा अपडेट के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एनडीए को 29 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य 2 सीटों पर आगे है. अब ऐसे में अगर रुझानों वाली तस्वीर आगे भी देखने को मिलती है तो झारखंड में इस बार फिर से हेमंत सोरेन की झारखंड बन जाएगी.
झारखंड के 81 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई और इसके कुछ देर बाद ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती जारी है. अभी सबसे पहले रूझान आने शुरू हुए हैं. धीरे-धीरे नतीजों की तस्वीर साफ होती जाएगी. झारखंड में 13 से 27 राउंड तक वोटों की गिनती होगी. इस बार के चुनाव में कई दो मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री चुनावी मैदान में हैं. एक तरफ इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ एनडीए है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में कहा सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. काउंटिंग सेंटर पर जिसको मोबाइल के लिए अनुमति होगी वहीं अंदर लेकर जाएगा. किसी भी राजनीतिक दल, पुलिस अन्य लोग मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं. शाम चार से पांच बजे तक उम्मीद है कि मतगणना कार्य संपन्न हो जाएगा. तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. मतदान की गिनती 13 से 27 राउंड तक होगी. पोस्टल बैलेट से वोटों की गिनती के लिए 719 टेबल अलग से लगाए गए हैं. आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम वोटर की गिनती शुरू होगी. पहला रुझान 9.30 बजे तक आने की उम्मीद है.
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे अब से थोड़ी देर में सामने आने लगेंगे. इन सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था. दोनों ही चरणों में 66 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी. राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ था.
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब से थोड़ी देर में सामने आएंगे. सबसे पहले पोस्टल बैलेट वोटों की गिनती होगी और फिर ईवीएम मशीन के वोट गिने जाएंगे. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था. दोनों ही चरणों में 66 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था. राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ था.
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना केंद्रों पर वोटिंग शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और फिर ईवीएम के मतों की गिनती होगी. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था. इस बार झारखंड की लड़ाई इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच है. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और लेफ्ट की पार्टियां शामिल हैं. वहीं एनडीए में भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा (रा) शामिल है. एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए राज्य में वापसी की आस लगाए हुए बैठा है. राज्य के दोनों चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुए थे.