Last Updated:July 20, 2025, 08:24 IST
Parliament Monsoon Session LIVE: पहलगाम टेरर अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद संसद का पहला सत्र सोमवार 21 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर सरकार से लेकर विपक्ष तक अपनी तैयारियों में जुटे हैं.

संसद का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रहा है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
पहलगाम टेरर अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद संसद का पहला सत्रमानसून सत्र में विपक्षी दलों की ओर से कई मुद्दों को उठाया जा सकता है21 अगस्त तक चलेगा यह सत्र, 21 बैठकें होंगी, कई विधेयक होंगे पेशParliament Monsoon Session LIVE: संसद का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रह है. पहलगाम टेरर अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रहे संसद के इस सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार है. एक तरफ विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने सरकार की घेरेबंदी को लेकर रणनीति तैयार की है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष भी हर सवाल का जवाब देने की मुकम्मल तैयारी कर रखी है. इन सबके बीच, रविवार 20 जुलाई 2025 को सरकार की तरफ से संसद के सुचारू संचालन को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसमें तमाम दलों के दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
दरअसल, सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने यह सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में सरकार संसद के दोनों सदनों के सुचारू संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगेगी. इस महीने की 21 तारीख से शुरू होने वाला मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र के दौरान दोनों सदनों की कुल 21 बैठकें होंगी. बैठक का उद्देश्य सत्र के दौरान सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करना और विपक्षी दलों से सहयोग प्राप्त करना है. बैठक में सरकार के तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत कुछ वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा अलग अलग विपक्षी दलों और एनडीए के विभिन्न दलों के नेता और संसदीय दलों के प्रमुख इस बैठक में शामिल होंगे.
गरमा सकते हैं ये मुद्दे
ऐसे समय में संसद की ये सत्र शुरू हो रहा है जब बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस समेत विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग और सरकार पर हमला बोल रहे हैं. ऐसे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच तीखी नोकझोंक होने की संभावना है. मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से युद्धविराम की मध्यस्थता का दावा किए जाने के विषयों पर सरकार से जवाब मांगने की तैयारी में है. इस बार सरकार आयकर विधेयक-2025 भी पेश कर सकती है. यह विधेयक फरवरी में लोकसभा में पेश किया गया था और इसे निचले सदन की प्रवर समिति को भेज दिया गया था.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi